Harda News: इंदौर से संदलपुर तक आने वाली रेल्वे लाईन को हरदा होते हुए बैतुल तक बढाया जावे हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा रेल मंत्री से की गई मांग

By Sachin

Harda News: इंदौर से संदलपुर तक आने वाली रेल्वे लाईन को हरदा होते हुए बैतुल तक बढाया जावे हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा रेल मंत्री से की गई मांग


हरदा / संवादाता मदन गौर: हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा भारत सरकार के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र प्रेषित कर इंदौर से संदलपुर आने वाली रेलवे लाइन को हरदा होते हुए बैतूल तक बढाये जाने की मांग की गई है।
हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा रेल मंत्री को प्रेषित किए गए पत्र में लेख किया गया है कि म.प्र. के इंदौर से संदलपुर तक रेलवे लाइन डाली जा रही है, जो कि उचित है परन्तु उक्त रेलवे लाईन को हरदा होते हुए बैतूल तक बढाया जाता है, तो यात्रियों के लिए इंदौर से साउथ का सफर सीधा व आसान होगा व इंदौर से भोपाल होते हुए बैतूल जाने का सफर लगभग 400 कि.मी. है और इंदौर से हरदा होते हुए बैतूल जाने के दूरी लगभग 275 कि.मी. है। लगभग 125 कि.मी. का फायदा मिलेगा। यदि इंदौर से संदलपुर तक डाली जाने वाली रेलवे लाइन को हरदा होते हुए बैतूल तक बढ़ाया जाता है तो, इससे रेल यात्रियों, क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा साथ ही सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी।

यह भी पढ़े- Harda News: नगर पालिका हरदा द्वारा “स्वच्छ भारत मिशन 2024” में गुरु कृपा फैमिली रेस्टोरेंट को सेवा सम्मान पत्र से नवाजा गया

अतः जनहित को दृष्टिगत रखते हुए म.प्र. के इंदौर से संदलपुर तक डाली जा रही रेलवे लाइन को हरदा होते हुए बैतूल तक बढाये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करे साथ ही उक्त पत्र की प्रतिलिपि हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा नितिन गडकरी, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री भारत सरकार, शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री भारत सरकार, दुर्गादास उईके केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार, शंकर लालवानी सांसद इंदौर, महेन्द्र सिंह सोलंकी सांसद देवास, ज्ञानेश्वर पाटील सांसद खंडवा, बंटी विवेक साहू सांसद छिन्दवाड़ा की ओर आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

Leave a Comment