इस तरह से करे हरी मिर्च की खेती,कम लागत में मिलेगा बैग भर मुनाफ़ा

By Pradesh Tak

Published On:

Follow Us

हरी मिर्च की खेती: कम बारिश से परेशान किसानों के लिए अच्छी खबर है। अब कम पानी वाले इलाकों में भी किसान मिर्च की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। गुमला के कृषि विशेषज्ञ दीपक कुमार ने लोकल 18 को बताया कि खेती के लिए समय का ध्यान रखना जरूरी है। अगर समय पर खेती की जाएगी तो फसल अच्छी होगी और काफी मुनाफा होगा।

एक एकड़ में लगाएं 4000 पौधे

मिर्च की खेती के लिए अगर समय पर पौधे लगा दिए जाएं तो पैदावार अच्छी होगी। साल में मिर्च की खेती के लिए दो अहम समय होते हैं। जनवरी और जून/ जुलाई। अच्छी फसल के लिए किसानों को एक एकड़ में करीब 4000 मिर्च के पौधे लगाने चाहिए। मिर्च की फसल साल भर रहती है। अगर किसान इसका अच्छे से रखरखाव करेंगे तो यह 2 साल तक रह सकती है। इससे ज्यादा आमदनी हो सकती है।

एक बार पौधा लगाने के बाद बीज खरीदने की जरूरत नहीं

आगे बताया कि एक बार पौधा लगाने के बाद किसान को बार-बार बीज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे किसानों का मुनाफा भी बढ़ता है। अच्छी फसल के लिए किसानों को पौधे लाइन में लगाना चाहिए। कम पानी से खेती करने के लिए ड्रिप विधि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ड्रिप विधि से 70% तक बचता है पानी

इस विधि से कम पानी की खपत होती है। पैदावार भी अच्छी होती है जो कि कारगर है। कम पानी से खेती के लिए कृषि विभाग ड्रिप सिंचाई योजना चला रहा है। ड्रिप विधि से पानी की बूंद-बूंद करके सिर्फ पौधे के पास ही गिरती है। इससे करीब 70% पानी की बचत होती है।

कम खरपतवार से कम लगेंगे कीट

इस विधि से सिर्फ पौधे को ही पानी मिलता है और खरपतवार कम उगता है। साथ ही गुड़ाई का खर्च भी कम आता है जिससे उत्पादन बढ़ता है। अगर कम खरपतवार होगा तो कम कीट भी लगेंगे। विशेषज्ञ ने बताया कि फिलहाल योजना के तहत किसानों को मल्चिंग दी जा रही है। जो किसान ड्रिप विधि का इस्तेमाल कर रहे हैं वो मल्चिंग करके ही रोपाई करेंगे। इससे लागत कम आएगी और पैदावार बढ़ेगी।

Leave a Comment