Saturday, September 30, 2023
Homeमनोरंजनहरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी ने अचानक 40 की उम्र में दुनिया को...

हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी ने अचानक 40 की उम्र में दुनिया को कहां अलविदा, सिनेमा जगत सदमे में

हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी ने अचानक 40 की उम्र में दुनिया को कहां अलविदा, सिनेमा जगत सदमे में, सिनेमा जगत के लिए यह दुख की खबर है, देसी-देसी गाने से लोगों का दिल जीतने वाले हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है। राजू महेश 40 साल के थे और हरियाणा के हिसार के रहने वाले थे राजू कई दिनों से पीलिया से ग्रसित चल रहे थे, सिंगर की अचानक हुई मौत के बाद हर कोई उनको सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है। सिनेमा जगत में उनकी मौत को लेकर मातम पसरा हुआ है।

पिछले 10 दिनों से बीमार चल रहे थे

Raju Punjabi Death Reason:सामने आई गायक राजू पंजाबी की मौत की असली वजह,  शॉपिंग करते वीडियो भी वायरल - Raju Punjabi News: Know Reason Behind Death  Of Haryanvi Singer Raju Punjabi -

राजू पंजाबी महज 40 साल की उम्र तक ही पहुंचे थे। राजू पंजाबी बीते 10 दिनों से अस्पताल में भर्ती चल रहे थे, जहां उनका इलाज चल रहा था राजू की मौत की खबर सुनकर हिसार में उनके प्रशंसक और रिश्तेदार पहुंचना शुरू हो गए हैं। राजू पंजाबी इलाज के दौरान ठीक होकर घर आ गए थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर कुछ दिनों बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। राजू पंजाबी की मौत के बाद सिनेमा जगत में मातम का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़े: डायरेक्टर प्रकाश झा के निर्देशन में बनी आश्रम 2 उन्ही के लिए बनी संकट, जाने पूरी खबर

राजू पंजाबी 3 बेटियों छोड़ कर चले गए

देसी देसी ना बोल्या कर...' सिंगर राजू पंजाबीचे निधन; 10 दिवसांपासून सुरू  होते उपचार | Haryanvi Singer Raju punjabi Passed away

राजू पंजाबी की 3 बेटियां है। राजू पंजाबी अपने पीछे अपनी पत्नी और अपनी तीन बेटियां छोड़ गए हैं। बहुत ही कम लोग जानते होंगे कि राजू पंजाबी की जोड़ी सपना चौधरी के साथ काफी ज्यादा फेमस थी, राजू पंजाबी का आखिरी गाना आपसे मिलकर यार हमको अच्छा लगा 12 अगस्त को रिलीज हुआ था इस गाने के बाद ही एक्टर अस्पताल में भर्ती हो गए थे। जिसके बाद डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़े: Nirhua और Monalisa का भोजपुरिया रोमांस देखकर उड़े सबके तोते, यहां देखें तड़कता भड़कता डांस

राजू पंजाबी सोशल मीडिया पर रहते थे एक्टिव

singer Raju Punjabi death Rapper KD crying seeing dead body Sapna Chou | Raju  Punjabi death: राजू पंजाबी का शव देखकर फूट-फूटकर रोए रैपर KD, जानें सपना  चौधरी ने इस दुख में

राजू पंजाबी हमेशा ही सोशल मीडया पर अपने वीडियोस और गाने उपलोड करते रहते थे। राजू पंजाबी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपने गाने या फिर अपनी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जिस पर फैंस काफी ज्यादा प्यार लुटाते हैं। राजू पंजाबी के देसी देसी गाने के अलावा तू चीज लाजवाब और सॉलिड बॉडी गाना काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था, यह गाने राजू के फैंस के फेवरेट भी थे जिन्हें कई सारे व्यूज मिले थे। इनकी फैन फॉलोविंग भी बहुत तगड़ी है। लोग इनके गंसे खूब पसंद करते है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular