Haryana Bulldozer: योगी आदित्य नाथ और शिवराज मामा के बाद चला खट्टर का बुलडोजर। हरियाणा के नूंह और मेवात इलाके में दो गुटों के बीच हुई साम्प्रदायिक हिंसा, टकराव, तोड़फोड़ आगजनी और पथराव के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे है। अमूमन जब भी आसामाजिक तत्वों पर बुलडोजर चलता है तो हर किसी के जहन में योगी आदित्य नाथ और मामा यानि शिवराज सिंह चौहान का नाम आता है लेकिन इस बार बुलडोजर वाले एक्शन में एक और नाम जुड़ गया है।
यह भी पढ़े :- Javed Ahmed: AAP नेता ने की बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या ? हरियाणा में शुरू हुआ नया राजनैतिक विवाद
नूंह में टेंशन के बीच हुआ बुलडोजर एक्शन
Haryana Bulldozer वो कोई और नहीं बल्कि हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर है। जिन्होंने शोभायात्रा में हिंसा फैलाने वालों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया। आपको बता दें जब वर्ष 2018 में योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों पर बुलडोजर से एक्शन शुरू किया था, तब विपक्ष द्वारा जमकर यूपी सरकार की आलोचना हुई थी। मगर अब समय के साथ जनता के मन में बुलडोजर ने घर कर लिया है। देश में कहीं भी हिंसा और उपद्रव हो जनता केवल योगी स्टाइल में बुलडोजर एक्शन की मांग करती हैं।
यह भी पढ़े :-Tamatar Chori: बेंगलुरु से चोरी हुए 21 लाख के टमाटर! 11 दिन से लापता है ट्रक
Haryana Bulldozer: योगी आदित्य नाथ और शिवराज मामा के बाद चला खट्टर का बुलडोजर

योगी-मामा के बाद अब बारी खट्टर की
हरियाणा के नूह और मेवात इलाकों में हुई हिंसा और उपद्रव को लेकर भी लम्बे समय से बुलडोजर की मांग उठ रही थी। जिसके बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में आई और अब तक कुल 750 से अधिक निर्माणों पर खट्टर सरकार का बुलडोजर चल चुका है। पुलिस और प्रशासन को शक था कि असम से आए लोगों ने ब्रजमंडल यात्रा में पथराव के बाद मेवात में उपद्रव किया था। इसलिए इन सभी लोगों की झुग्गी बस्तियों पर बुलडोजर की कार्यवाही की गई। हरियाणा में बुलडोजर एक्शन का असर भी दिखाई दे रहा है। नूंह और मेवात फिलहाल शांत है। और हिंसा रुक चुकी है।