Tuesday, September 26, 2023
Homeमनोरंजनहरियाणा की क्वीन Sapna Choudhary ने स्टेज पर लगाए ऐसे जबरदस्त ठुमके,...

हरियाणा की क्वीन Sapna Choudhary ने स्टेज पर लगाए ऐसे जबरदस्त ठुमके, बूढ़े भी बजाने लगे सीटियाँ, देखें Video

Haryana hot: हरियाणा की क्वीन Sapna Choudhary ने स्टेज पर लगाए ऐसे जबरदस्त ठुमके, बूढ़े भी बजाने लगे सीटियाँ, देखें Video, सपना चौधरी के डांस वीडियो को लोग चांव से देखना पसंद करते हैं तो साथ ही उनकी स्टेज परफॉर्मेंस में आज भी हजारों की भीड़ जुटती है. इसके पीछे वजह है सपना का शानदार डांस जिससे वो वाकई दिलों में खास जगह बना चुकी हैं लेकिन सपना के दिल में जगह बनाना इतना आसान वही. 

यह भी पढ़ें :-Amrapali Dubey का हनीमून हॉट लुक देखकर फैंस ने बंद कर ली अपनी आंखें, कतई जहर है यह वीडियो

हम आपको बता दे की सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने स्टेज पर डांस करना 12 से 13 साल की उम्र से शुरू किया था। डांस करना उन्हें पसंद था लेकिन स्टेज पर उन्हें अपनी आर्थिक मजबूरी ले आई। लेकिन इसी स्टेज ने आज उन्हें हरियाणा की क्वीन बनाकर रख दिया है। हरियाणा की इस क्वीन का डांस अब सोशल मीडिया पर लोगों को अपना दीवाना बना रहा है।

हरियाणा की क्वीन Sapna Choudhary ने स्टेज पर लगाए ऐसे जबरदस्त ठुमके, बूढ़े भी बजाने लगे सीटियाँ, देखें Video

कॉलेज के लड़को की सपना है पहली पसंद हम आपको बता दे की डांसर के जबरदस्त ठुमको से सजा एक गाना यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है। हम सपना चौधरी के वायरल होते हुए जिस गाने के बारे में बात कर रहे हैं उसे गाने का नाम है। Rasgulla Khawa De। यह गाना किसी स्टेज शो का नजर आ रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि हजारों लोगों की भीड़ सपना का दीदार करने के लिए पहुंची है और सपना भी लोगों को निराश किये बिना स्टेज पर चढ़कर खूब ऊर्जा के साथ डांस करती है।

यह भी पढ़ें :-Nora Fatehi भरी महफ़िल में सरेआम हुईं Oops Moment का शिकार, टाइट ड्रेस में फ़िगर दिखाना पड़ा महँगा

वह अपने एक्सप्रेशन से लोगों को अपना दीवाना बनाती है। वायरल होने वाले सपना चौधरी के इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 50 लाख लोगों ने देख लिया है और हजारों की संख्या में लोगों ने गाने को लाइक किया है।

हरियाणा की क्वीन Sapna Choudhary ने स्टेज पर लगाए ऐसे जबरदस्त ठुमके, कमेंट बॉक्स में भी लोग सपना चौधरी की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं। सपना चौधरी के निजी जीवन के बारे में बात करें तो वह शादीशुदा है और उनका एक बेटा भी है। वह सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती है और अपनी निजी जिंदगी के बारे में अपने चाहने वालों को बताती हैं।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular