Web Series : Hello Mini वेब सीरीज में टूट गई हर मर्यादा, एक्ट्रेस ने जमकर दिए बोल्ड सीन्स, देखिए बोल्ड वेब सीरीज, बॉबी देओल की चर्चित वेब सीरीज आश्रम जबसे एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज हुई है इसके बाद से ही इस वेब सीरीज को अब तक की सबसे बोल्ड वेब सीरीज माना जा रहा है। बता दें कि एम एक्स प्लेयर एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है। जहां पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज देखने को मिलती है। मस्तराम जैसी वेब सीरीज भी एम एक्स प्लेयर पर ही देखने को मिलती है।
Hello Mini web series crosses all limits of boldness
यह भी पढ़ें :-Urfi Javed ने पहना कुछ ऐसा इंटरनेट पर मच गया तहलका, वीडियो देख तारीफ करने लगे लोग
लेकिन आज हम इस आर्टिकल में ऐसी वेब सीरीज की बात करने जा रहे हैं। जिसमें बोल्डनेस की सारी हदों को पार कर दिया है, इस वेब सीरीज ने इंटिमेट सीन को लेकर आश्रम को भी पीछे छोड़ दिया है। वैसे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म के इस दौर में ज्यादातर वेब सीरीज एडल्ट कंटेंट के साथ में ही देखने में आती है लेकिन इनमें भी बहुत सी वेब सीरीज ऐसी है जिसमें हर एक मोड़ पर मर्यादाओं को तोड़ा गया है।
Web Series: Hello Mini वेब सीरीज में टूट गई हर मर्यादा, एक्ट्रेस ने जमकर दिए बोल्ड सीन्स, देखिए बोल्ड वेब सीरीज
There will be many bold scenes in the Hello Mini web series.
यदि आप भी वेब सीरीज के दीवाने हैं तो आपने एमएक्स प्लेयर की चर्चित वेब सीरीज हेलो मिनी को भी देखा ही होगा इसके अब तक कई चीजें सामने आ चुके हैं जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए हैं बता दें कि यहां पूरी वेब सीरीज बोल्ड कंटेंस भरी हुई है। जिसमें भर भर के बोल्ड सीन दिए गए हैं। इस वजह से यह आश्रम से भी ज्यादा बोल्ड कंटेंट परोसने वाली वेब सीरीज बन चुकी है।
Hello Mini web series also left the ashram behind
यह भी पढ़ें :-ईशान किशन की गर्लफ्रेंड Aditi Hundia ने अपने खूबसूरत फिगर से बनाया दीवाना, फिगर देख फिसल गए नौजवान लड़के
Hello Mini वेब सीरीज में टूट गई हर मर्यादा, एक्ट्रेस ने जमकर दिए बोल्ड सीन्स, देखिए बोल्ड वेब सीरीज, हेलो मिनी में आपको बोल्ड कंटेन के साथ ही काफी शानदार स्टोरी भी देखने को मिलती है। लेकिन यह वेब सीरीज सबसे ज्यादा आपने इंटिमेट सीन को लेकर चर्चाओं का विषय है। यह बता दें कि इसके अलावा भी है मैक्स प्लेयर पर बहुत सारी ऐसी वेब सीरीज मौजूद है जो अपने बोर्ड कंटेंट के लिए आज भी सुर्खियों में है। लेकिन इनमें सबसे अब्बल दर्जे की वेब सीरीज हेलो मिनी को माना जाता है।