Bajaj Platina 110 ABS: Hero Splendor का चिर हरण कर रही Bajaj की टनाटन बाइक, भक्कम फीचर्स के साथ कीमत ईतु सी, दुनिया की सबसे मूल्यवान टू व्हीलर और थ्री व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने सेगमेंट-फर्स्ट एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ Platina 110 ABS को लॉन्च किया है। भारत के टू व्हीलर बाजार में Bajaj Motors की बाइक्स की काफी लोकप्रियता है। इस बाइक को मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है। आइए इस बाइक के बारे में विस्तार से जानते है।
बजाज प्लेटिना 110 ABS का जबरदस्त कलर ऑप्शन

आम आदमी की पहली पसंद बनी हुई है बजाज की प्लेटिना बाइक। इस बाइक में आपको बेहतर माइलेज देखने मिलता है। Bajaj Platina 110 एबीएस में 4 कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू जैसे रंगो के साथ देखने को मिल जाती है। बजाज प्लेटिना की इस बाइक में आपको बहुत जबरदस्त माइलेज मिलता है।
बजाज प्लेटिना 110 ABS के तगड़े फीचर्स
बजाज प्लेटिना 110 ABS में आपको कई तगड़े फीचर्स देखने को मिलते है। इस बाइक में डे टाइम रनिंग लाइट्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, हैलोजन हेडलैंप, बल्ब टेललाइट और काले रंग के मिक्स्ड मेटल का पहिया लगाया है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में रियर पर डुअल-स्प्रिंग शॉक अब्जोबर्स के अलावा टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स दिए गए हैं। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्सटर, एंटी ब्रैकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में डिस्क और रियर पर ड्रम ब्रैक जैसे फाडू फीचर्स देखने को मिल जाते है। बजाज प्लेटिना 110 ABS की यह बाइक आपको कई जबरदस्त अपडेट के साथ मिलती है।
Hero Splendor का चिर हरण कर रही Bajaj की टनाटन बाइक, भक्कम फीचर्स के साथ कीमत ईतु सी
यह भी पढ़े: मशहूर विलन कहे या कॉमिडियन शक्ति कपूर की धर्मपत्नी हीरे की…
बजाज प्लेटिना 110 ABS का पॉवरफुल इंजन

बजाज प्लेटिना 110 ABS की इस बाइक में आपको पॉवरफुल इंजन मिलता है। बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक में पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। इसमें 115.45 सीसी का 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.4hp की अधिकतम पावर के साथ ही 9.81 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज प्लेटिना 110 एबीएस बाइक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ मिल जाता है। बजाज प्लेटिना 110 ABS में आपको जबरदस्त अपडेट आपको देखने को मिलते है।
बजाज प्लेटिना 110 ABS में जबरदस्त माइलेज
बजाज प्लेटिना 110 ABS में आपको जबरदस्त माइलेज देखने को मिलता है। बजाज प्लेटिना 110 ABS में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी ऑफर करती है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 80 KMPL तक का माइलेज दे सकती है। बजाज प्लेटिना 110 ABS बहुत तगड़ी है।
यह भी पढ़े: तिजोरी को डचा-डच भर देगा यह 25 पैसे का मामूली सिक्का,…
बजाज प्लेटिना 110 ABS की कीमत

बजाज प्लेटिना 110 ABS की इस बाइक को आप कम कीमत में खरीद सकते है। बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक की भारतीय बाजार में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 72,224 रुपये रखी गई है। भारतीय बाजार में Bajaj Platina 110 ABS बाइक का हीरो स्प्लेंडर ,टीवीएस स्टार सिटी और हौंडा शाइन 100 जैसी बाइक्स के साथ टक्कर देखने को मिल जाती है। बजाज प्लेटिना 110 ABS की यह बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है।