Wednesday, November 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलHero Xoom का विकेट गिराने आ रही नए अवतार में Honda Activa...

Hero Xoom का विकेट गिराने आ रही नए अवतार में Honda Activa 7G, दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज से मार्केट में करेंगी धमाकेदार एंट्री

Hero Xoom का विकेट गिराने आ रही नए अवतार में Honda Activa 7G, दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज से मार्केट में करेंगी धमाकेदार एंट्री, हम आपको बता दे की Honda Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपने नए स्कूटर Hero Xoom को लॉन्च कर दिया है। Hero Xoom स्कूटर में एडवांस फीचर्स और स्पोर्टी लुक के साथ बाजार में उतारे गए है। Hero Xoom में दमदार माइलेज देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें :-Hero की अपनी स्पोर्टी बाइक Karizma नए अवतार में देंगी दस्तक, दमदार इंजन और कंटाप लुक से Yamaha R15 का फोड़ेंगी भांडा

Honda Activa will enter in a new avatar

लड़कियों के दिलो में एक तरफ़ा राज करने आ रही ये स्कूटी ,अगर आपको गाड़ी खरीदना है तो आप अभी थोड़ा समय वेट कर सकते है क्योकि बहुत जल्द ही Honda Activa नए अवतार में मार्केट में आ सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Honda Activa 7G इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा. तो आइये हम आपको बता देते है कि इस गाड़ी में और क्या क्या नया मिलने वाला है।

Hero Xoom का विकेट गिराने आ रही है नए अवतार में Honda Activa 7G, दमदार इंजन और ज्यादा माइलेज से मार्केट में करेंगी धमाकेदार एंट्री

The company has applied for a trademark

हम आपको बता दे की कम कीमत में तहलका मचाने आ रही बहुत जल्दी ,कंपनी की ओर से भी कुछ जानकारी आ रही है कि जल्द ही मार्केट में नए स्कूटर की एंट्री हो सकती है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) की ओर से सोशल मीडिया पर टीजर भी साझा किया गया है. जिससे संकेत मिलता है कि कंपनी स्कूटर में नई तकनीक पेश कर सकती है, जो AI का हिस्सा हो सकती है. बता दें कि होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने दिसंबर 2022 में नए स्कूटर के लिए H-Smart ट्रेडमार्क अप्लाई किया था. इसीलिए, माना जा रहा है कि नया स्कूटर हाइब्रिड तकनीक के साथ आ सकता है. फिलहाल, इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. परन्तु जल्द ही आपको Honda Activa नए अवतार में मार्केट में नजर आने वाली है।

यह भी पढ़ें :-Hyundai Exter की बोलतीबंद करने आई Tata की महारानी Punch iCNG, दमदार इंजन और फीचर्स से मार्केट में मचाया हाहाकार

Price of all models of Honda Activa

Hero Xoom का विकेट गिराने आ रही है नए अवतार में Honda Activa 7G, कीमत की बात करे तो Honda Activa की प्राइस रेंज 73086-76587 रुपये तक जाती है. इसका Activa 6G STD- 73086 रुपये, Activa 6G DLX- 75586 रुपये, Activa 125 Drum (BSVI)- 77062 रुपये, Activa 125 Drum Alloy (BSVI)- 80730 रुपये, Activa 125 Disc (BSVI)- 84235 रुपये और Activa Premium Edition Deluxe- 76587 रुपये का आता है. यह सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं. नए Honda Activa 7G की कीमत इनसे थोड़ी ज्यादा हो सकती है. क्योंकि इसमें आपको बहुत से नए अपडेट देखने मिलेंगे।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular