भोला बाबा ने दे दी नोट छापन की मशीन, दिन का 30 लीटर देती है इस नस्ल की गाय, आज ही शुरू करे पालन

By Ankush Baraskar

भोला बाबा ने दे दी नोट छापन की मशीन, दिन का 30 लीटर देती है इस नस्ल की गाय, आज ही शुरू करे पालन

आज हम आपको एक ऐसी गाय के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो पूरे उत्तर प्रदेश में काफी मशहूर है। आप सभी जानते हैं कि आज के समय में लोग पशुपालन करके मुनाफा कमाने के लिए लगातार बढ़ रहे हैं। आज के समय में पशुपालन को काफी प्रोत्साहित किया जा रहा है। लोग आज के समय में बड़े पैमाने पर पशुपालन के जरिए कमाई कर रहे हैं।

यह भी पढ़िए :- इस फल के नाम मात्र से ही बीमारी भागेगी उलटे पैर, बॉडी बनेगी झन्न और कमाई में भी दन्न जाने फायदे

दूध के लिए लोग पशुपालन करते हैं जिससे वो कम समय में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। आपको बता दें कि इस गाय की नस्ल का नाम HF क्रॉस है। इस नस्ल की गाय रोजाना 30 लीटर दूध देती है।

गाय की खासियत

अगर हम इस गाय की नस्ल की खासियत की बात करें तो ये गाय गिर गाय से ज्यादा दूध देने की क्षमता रखती है। खैर आप जानते हैं कि गिर गाय ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती है, लेकिन गिर गाय सिर्फ 10 से 15 लीटर दूध देती है, लेकिन इस नस्ल की गाय आपको रोजाना 30 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है।

गाय की कीमत

अगर हम इस HF क्रॉस नस्ल की गाय की कीमत की बात करें तो इस गाय की कीमत लाखों रुपये में है। आपको बता दें कि इस गाय को खरीदने के लिए लोग लाखों रुपये की बोली लगा रहे हैं। इतना ही नहीं इस गाय के लिए अब तक 1.5 लाख रुपये तक की बोली लग चुकी है। इतना ही नहीं अगर हम इस गाय की हाइट की बात करें तो ये 5 फीट 6 इंच की है, वहीं अगर हम इसकी लंबाई की बात करें तो ये 11 फीट लंबी है।

यह भी पढ़िए :- 5 दरवाजो के साथ तहलका मचा रही Mahindra की रफ एंड टफ Thar, इंजन में दम और फीचर्स भी बम

इस नस्ल की गाय का चारा

इस HF क्रॉस नस्ल की गाय को अन्य गायों की तरह ही सामान्य चारा दिया जाता है। इस गाय को चारे में गुड़, खारी, चोकर, भूसा और बरसीम आदि दिया जाता है। इस तरह इस नस्ल की गायों को हर तरह का चारा खिलाया जाता है। साथ ही ये गाय बार-बार बीमार भी नहीं पड़ती।

Leave a Comment