Himalayan को पिचक देगी Hero की कातिलाना लुक वाली बाइक, धाकड़ इंजन और फाडू साऊंड देख कोई भी कहेगा ओम्फे भर्राटे काट रही है टू-व्हीलर्स बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी जबरदस्त बाइक Hero XPulse 200 4V को भारत में लॉन्च किया है. इसमें तगड़े इंजन के साथ दमदार लुक और कंटाप फीचर्स मिल रहे है स्पोर्ट बाइक के लाइनअप में यह बाइक जबरदस्त माहौल बना रही है।
Hero XPulse 200 4V Stylish look and engine

आपको बता दे नए रूप-रंग और नए डिजाइन में मार्केट में यह बाइक अपने स्टाइलिश लुक के चलते बाइकर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. एडवेंचर बाइक्स के शौकिनों को इस बाइक में हर वो फीचर्स मिलेंगे जो एक एडवेंचर बाइक में डिमांड की जाती है.199.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन मिलेगा जो तगड़ी पावर जनरते करने में सक्षम होगा। XPulse 200 4V का इंजन 8500 आरपीएम पर 18 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6500 आरपीएम पर 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Hero XPulse 200 4V features
Hero XPulse 200 4V के कलर ऑप्शन की अगर हम बात करे तो इसे को तीन नए स्टाइलिश रंगों पेश किया गया है. इसमें ट्रेल ब्लू, ब्लिट्ज ब्लू और रेड रेड शामिल हैं. इसकी लाइट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बाइक में पुराने वर्जन जैसा ही LED हेडलैंप और टेललैंप, ब्लूटूथ इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल चैनल एबीस फीचर दिया हुआ है.हालांकि इसके स्विच गियर को इंटीग्रेटेड स्टार्टर और इंजन कट ऑफ स्विच के साथ अपडेट किया गया है.

Hero XPulse 200 4V Price
इस धाकड़ बाइक कीमत पर एक नजर डाले तो दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.28 लाख रुपये रखी गई है. यानी पुराने वर्जन के मुकाबले केवल 5000 रुपये ज्यादा कीमत पर डबल पावर वाली बाइक मिल रही है.बता दें कि सिंगल चैनल एबीएस वाली Hero XPulse 200 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये है