Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Hindi

गुढ़ क्षेत्र में दम्पति के साथ मारपीट कर महिला के साथ गैंगरेप करने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवा/संवाददाता मनोज सिंह: पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के मार्गदर्शन में गठित SIT पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.10.2024 को रीवा जिले के गुढ़ क्षेत्र अंतर्गत भैरव मंदिर कुड़िया नाला खामडीह में दम्पति के साथ हुई अमानवीय घटना जिसमें शामिल सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़े- राजधानी में डेंगू के 8 नए मामले, अब तक 519 मरीज मिले, चिकनगुनिया के भी 5 नए केस

आपको बता दें कि.. महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गुढ़ क्षेत्र में स्थित भैरव मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा शवाल खड़ा हो गया है, क्योंकि जिस जगह पर महिला के साथ दुष्कर्म कि घटना घटी वह विरान सुनसान इलाका है, मुख्य मार्ग से काफी दूर पर भैरव मंदिर स्थित है, जहाँ चारो तरफ बड़े बड़े पत्थर झाडिया व कही कही पानी भरा हुआ जलाशय है, जिसे कुड़िया नाला खामडीह भी कहते है,

नव दम्पति कैसे हुआ घटना का शिकार…

दिनांक 21 अक्टूबर को कुड़िया नाला खामडीह पर कुछ युवक जो शराब एवं बाटी चोखा की पार्टी कर रहे थे, तभी उन्हें एक नव दम्पति (पति-पत्नी) घूमते हुए दिखे, जिसके बाद बदमाश युवक पति पत्नी के पास गए और उनसे बतमीजी करने लगे, जब उन बदमाशों का पति पत्नी ने विरोध किया तो वह पति को बंधक बनाकर पत्नी को एकांत में घसीटकर ले गए और सभी बदमाशों ने बारी बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया और महिला का वीडियो भी बनाया, और यह कहकर छोड़ दिया कि किसी को बताया तो यह वीडियो वायरल कर देंगे और जान से मार देंगे।

दुष्कर्म कि शिकार पीड़ित महिला अपने पति के साथ गुढ़ थाना पहुंची और घटना कि शिकायत की, जिस मामले में पुलिस ने Fir कायम कर मामले की जाँच करते हुए आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई, पुलिस टीम ने एक संदेही रामजी कोरी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की तो युवक ने घटना करना स्वीकार किया, एवं बताया कि मैं तथा मेरे रिश्तेदार एवं पडोसी कुल 08 लोग पार्टी करने कुड़िया नाला गए हुए थे, वहीं पर दोपहर 02.00 बजे लड़का-लड़की (पति-पत्नी) आ गए जिनके साथ मारपीट करते हुए लडकी के साथ बलात्कार किए हैं.

यह भी पढ़े- 54 वर्षीय रिटायर्ड डीजीपी के बेटे ने किया सुसाइड, दो साल से था डिप्रेशन का शिकार

पुलिस ने सबसे पहले घटना के सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया, इसके बाद उनसे कड़ी पूछताक्ष की गई, घटना की विवेचना उपरान्त अपराध के संबंध में प्रमुख साक्ष्य संकलित किए गए व सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया,जिसमें 03 आरोपी न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिए गए हैं एवं 05 अभियुक्तों को पुलिस रिमांड में लेकर अन्य साक्ष्य संकलन एवं विवेचना की कार्यवाही में जुट गई है,

पुलिस अभिरक्षा में लिए गए अभियुक्त…

  1. रामजी कोरी उर्फ रामकिसी कोरी पिता रामकुमार कोरी उम्र 20 वर्ष नि. गुढ़ वार्ड क्र.08 थाना गुढ़ रीवा,
  2. रावेश कुमार गुप्ता पिता रामावतार गुप्ता उम्र 28 वर्ष गुढ़ वार्ड क्र.08 थाना गुढ़ जिला रीवा,
  3. सुशील कोरी पिता गजाधर कोरी उम्र 19 वर्ष नि खुखड़ा त्योधरी थाना रामपुर बघेलान जिला सतना,
  4. गरुण कोरी पिता रामदरश कोरी निवासी जोरौट थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज,
  5. लवकुश कोरी पिता बिहारीलाल कोरी निवासी जोरौट थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज,

न्यायिक अभिरक्षा मे भेजे गए अभियुक्त…

  1. दीपक कोरी पिता शिवचरण कोरी उम्र 20 वर्ष नि. गुढ़ वार्ड क्र.08 थाना गुढ़ जिला रीवा,
  2. राजेन्द्र कोरी पिता शिवचरण कोरी उम्र 22 वर्ष निवासी गुढ़ वार्ड क्र.08 थाना गुढ़ जिला रीवा,
  3. रजनीश कोरी पिता बृजभान कोरी उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्र 08 गुढ़ जिला रीवा,

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जप्त कि ये सामग्री..
घटना मे प्रयुक्त ग्लैमर मोटर साईकल, घटना मे प्रयुक्त TVS राईडर मोटर साईकल, 2 नग मोबाईल फोन,

उक्त कार्यवाई पुलिस टीम में ये रहे शामिल…

रीवा डीएसपी (HQ.) हिमाली पाठक, निरी. वीरेन्द्र पटेल प्रभारी साईबर सेल, गुढ़ थाना प्रभारी उनि शैल यादव, सिटी कोतवाली रीवा थाना प्रभारी उ.नि. अरविंद सिंह राठौर, सगरा थाना प्रभारी उ.नि. घनश्याम मिश्रा, उ.नि. मृगेन्द्र सिंह, उनि अभिषेक खरे, उनि गौरव मिश्रा, उनि निशा खूता चौकी प्रभारी शिवपुरवा, उनि सुशील सिंह चौकी प्रभारी मनिकवार, सउनि सुरेश साकेत, सउनि रन्नू देवी सहित अन्य पुलिस कर्मचारियों कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *