Hindi

MP को मिली 3 नए मेडिकल कॉलेजों की सौगात, प्रधानमंत्री करेंगे 29 को वर्चुअल उद्घाटन

MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर (मंगलवार) को वर्चुअली मंदसौर, सिवनी और नीमच मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम मंदसौर मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री यहां से आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे, जो विभिन्न कॉलेजों में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि भी एक क्लिक में जमा की जाएगी।

यह भी पढ़े- शहरवासियो की सेहत से खिलवाड़,वर्षो से साफ नही हुई बड़ी टंकिया तो नलजल सप्लाई के चेम्बर बने कूडादान

तीनों मेडिकल कॉलेजों में 100 एमबीबीएस सीटें

प्रधानमंत्री तीन नर्सिंग कॉलेजों का भी उद्घाटन करेंगे। सत्र 2024-25 से इन तीनों मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स शुरू किया गया है, जिसमें प्रत्येक कॉलेज में 100 एमबीबीएस सीटें हैं। भारत सरकार ने वर्ष 2018 में इन कॉलेजों को शुरू करने की मंजूरी दी थी और छह साल बाद अब ये कॉलेज शुरू हो पाए हैं। इन कॉलेजों की शुरुआत में 60% राशि केंद्र और 40% राज्य सरकार ने निवेश की है। इन तीन नए कॉलेजों के साथ राज्य में अब कुल 17 सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं, जबकि 2008 तक राज्य में केवल पांच ही मेडिकल कॉलेज थे।

दिवाली के अगले दिन भी छुट्टी रहेगी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य भाजपा कार्यालय में मीडिया को बताया कि हमारा भारत पशुपालन के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां दूध और दही की नदियां बहती थीं। गांव का निचला तबका भी गोवर्धन पूजा को बहुत उत्साह के साथ मनाता है। हमारे त्योहारों को पुनः स्थापित करने की जरूरत है। गाय माता की विशेष पूजा के साथ ही केंद्र सरकार गोवर्धन पूजा को धूमधाम से मनाएगी और मध्यप्रदेश भी अपने स्थापना दिवस को 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक विभिन्न त्योहारों के साथ मना रहा है।

यह भी पढ़- रीवा में पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ बदमाशों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने गौशालाओं का बजट दोगुना कर दिया है और दूध उत्पादन को निरंतर बढ़ावा दिया जाएगा। सरकार ने दिवाली के बाद अगले दिन भी छुट्टी रखने का निर्णय लिया है, ताकि दूसरे शहरों में दिवाली मनाने गए कर्मचारी आसानी से वापस आ सकें। खासकर बैंक कर्मचारियों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

‘वोकल फॉर लोकल’ का प्रोत्साहन

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी से ‘वोकल फॉर लोकल’ अपनाने का आग्रह किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *