Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Hindi

संपत्ति आईडी समस्या पर एक महीने बाद भी प्रशासन सुस्त, नागरिकों की परेशानियां जस की तस

Harda News: हरदा, पिछले एक महीने से अधिक समय से ग्राम पंचायतों में संपत्ति आईडी बनाने में आ रही गंभीर समस्याओं पर कलेक्टर महोदय को कई बार शिकायत भेजने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पंचायत दर्पण पोर्टल, जिस पर संपत्ति आईडी बनाई जाती है, तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ा है, जिससे जिले की सभी ग्राम पंचायतों के नागरिक गहरे संकट में हैं।

यह भी पढ़े- Ashoknagar News: नगर में सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान जल कर जमा न करने पर काटे जा रहे नल कनेक्शन

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया, “कलेक्टर साहब को एक महा पर्व शिकायत भेजी जा चुकी है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। समस्या जस की तस बनी हुई है। नागरिकों की संपत्ति आईडी न बनने से जमीन खरीदने-बेचने, नामांकन कराने, और अन्य संपत्ति से जुड़े काम ठप हो गए हैं। यह न केवल आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है, बल्कि राज्य सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।”

समस्याओं का सिलसिला:

  1. संपत्ति पंजीकरण ठप: पंचायत दर्पण पोर्टल पर ‘सम्पत्ति कर’ के विकल्प 2.1 और 2.2 काम नहीं कर रहे हैं, जिससे संपत्ति का पंजीकरण और नामांकन ठप पड़ा है।
  2. जमीन के लेनदेन रुके: जमीन की खरीद-फरोख्त में रुचि रखने वाले नागरिक महीनों से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन संपत्ति आईडी न बन पाने की वजह से किसी भी तरह का लेनदेन संभव नहीं हो पा रहा है।
  3. पंचायत विकास कार्य बाधित: संपत्ति कर से जुड़ी पंचायतों की योजनाएं और विकास कार्य भी रुके हुए हैं, जिससे ग्रामीण विकास में भी अवरोध उत्पन्न हो रहा है।
  4. राजस्व का भारी नुकसान: संपत्ति पंजीकरण न होने के कारण राज्य सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है, जिससे प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
  5. प्रशासन की सुस्ती पर सवाल: अमर रोचलानी ने कहा, “अधिकारियों की उदासीनता से नागरिकों में गहरा असंतोष फैल रहा है। पोर्टल बंद होने की जानकारी प्रशासन को दी जा चुकी है, लेकिन अधिकारियों की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। रजिस्ट्री विभाग में सन्नाटा पसरा हुआ है, और नागरिकों के लिए यह संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है।”

यह भी पढ़े- ग्राम पंचायत डूमर में उप सरपंच का चुनाव सम्पन्न, बाबूलाल पटेल बने उपसरपंच

आंदोलन की चेतावनी: अमर रोचलानी ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो जनता और जनप्रतिनिधि सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा, “यह केवल तकनीकी समस्या नहीं है, बल्कि शासन की असफलता है, जो जनता के हितों पर सीधा प्रहार है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

निवेदन:
अमर रोचलानी और अन्य कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर से पुनः मांग की है कि पंचायत दर्पण पोर्टल की तकनीकी खराबी को तुरंत ठीक किया जाए ताकि नागरिकों की संपत्ति आईडी बन सके और जनहित में रुके हुए कामों को फिर से शुरू किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *