Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Hindi

Rewa News:अतरैला थाना पुलिस ने छात्रा के साथ बलात्कार करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पूंछताछ जारी…

Rewa News/मनोज सिंह संवाददाता रीवा:- पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने आज प्रेस वार्ता कर अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत बलात्कार कि घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि.. थाना अतरैला पुलिस द्वारा बलात्कार करने वाले दो अज्ञात आरोपियों को 24 घण्टे के अंदर हिरासत में ले लिया गया है.

यह भी पढ़िए :- बड़ी खुशखबरी, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त जल्द जारी,KYC के बिना नहीं मिलेगा एक पैसा

रीवा एसपी ने बताया कि.. पीडिता द्वारा थाना में रिपोर्ट लेख कराई गई कि वह दिनांक 22/09/24 को दोपहर करीब दो बजे अतरैला बाजार से मोबाइल बनवाकर अपने गाँव घर जा रही थी, जैसे ही वह गंज मोड के आगे पहुंची तभी पीछे से एक लड़का आया और जबरन खीच कर झाडी कि तरफ ले गया, तथा मेरे साथ जबरन गलत काम (बलात्कार) किया, उसके सामने ही उसका साथी दूसरा लड़का आया और दूसरे लड़के ने भी मेरे साथ जबरन गलत काम (बलात्कार) किया, इसके बाद दोनो लड़के वहा से फरार हो गये.


पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना स्थल के आसपास ही उसकी दादी बकरी चरा रही थी, उसने उनको सारी बात बताई,जिसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे,पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल तीन थानों की टीम गठित कर पीडिता के कथन के आधार पर संदेहियों को उठाकर पूंछताछ की गई, पुलिस ने आरोपी – किशन कोल उर्फ किस्सु एवं दूसरे आरोपी संतलाल कोल को हिरासत में लिया है, पुलिस कि पूंछताछ में आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकर किया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे कि पूंछताछ कर रही है,

यह भी पढ़िए :- Mousam Update: फिर लौटेगा बारिश का दौर ? देख ले मौसम विभाग की भविष्यवाणी

इस कार्यवाई टीम में.. अतरैला थाना प्रभारी उप निरी. अभिषेक खरे, थाना प्रभारी जनेह कन्हैया सिंह बघेल, थाना प्रभारी पनवार प्रवीण उपाध्याय सउनि संतोष पाण्डेय, प्र.आर. मजमून खान, प्र.आर. सुनील कुमार, आर. कृष्णपाल सिंह, राहुल पाण्डेय, आर.नीरज शाक्य, आर. बृजेश अहिरवार, आर. बृजेश साकेत, आर., थाना जवा एवं जनेह स्टाफ व डायल 100 पुलिस वाहन के पायलट सूरज सिंह राणा एवं सायबर टीम रीवा कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *