Hindi

कांग्रेस जनों ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने और कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल को विजय सुनिश्चित करने का लिया संकल्प

हरदा/संवादाता मदन गौर: बुधनी विधानसभा क्षेत्र में छीपानेर और गोपालपुर में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थन में एक महत्वपूर्ण चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में केवलारी विधायक एवं प्रभारी श्री रजनीश सिंह, सह प्रभारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल एवं लक्ष्मीनारायण पंवार की उपस्थिति में मंडलम, सेक्टर एवं बूथ स्तर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित करने और आगामी चुनाव में श्री राजकुमार पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया गया एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए गये । यह बैठक संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ क्षेत्र में कांग्रेस की सक्रियता को और बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

यह भी पढ़े- दीपावली को लेकर बाजार में दिखने लगी रौनक, खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ सजने लगी दुकानें

इस बैठक में गगन अग्रवाल, रूपेश पटेल, सत्यनारायण राजपूत, मुकेश कलवानिया, ज्ञानदास गुर्जर एवं ब्लॉक अध्यक्ष अशोक भाटी, मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र राजपूत, मुकेश जाट सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेस जनों ने एकजुट होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने और कांग्रेस प्रत्याशी श्री राजकुमार पटेल की विजय सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *