हिन्दू धर्म में पूजा -पाठ में रंगो को काफी अहमियत दी जाती है ऐसी मान्यता है की पूजा -पाठ में सही रंगो के वस्त्रो का चयन न करने से पूजा पूरी नहीं मानी जाती और उसका फल भी नहीं मिलता है अब ऐसे में व्यक्ति को यह ध्यान में रखना चाहिए की पूजा में हमें किन रंगो के कपड़ो का प्रयोग करना है ,किसी भी पूजा पाठ में कभी भी काले और नीले रंगो का प्रयोग नहीं करना चाहिए बता दे की शनिदेव को छोड़कर किसी भी देवता की पूजा में काले रंग का प्रयोग वर्जित माना जाता है हिन्दू धर्म में चार रंगो को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है सफ़ेद ,लाल , पीला और हरा इन रंगो का प्रयोग भगवान को अर्पित की जाने वाली खाद्य सामग्री से लेकर कपड़ो तक में किया जाता है ,,,तो चलिए जानते है,क्यों इन चार रंगों को पूजा में इतनी मान्यता दी गईसबसे पहले बात करते है सफ़ेद रंग की – यह रंग शान्ति और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है इस रंग के वस्त्र धारण करने से दिमाग में शान्ति बनी रहती है कहा जाता है की वाणी की देवी मां सरस्वती को सफ़ेद रंग बेहद पसंद है पूजा में उपयोग किया जाने वाला चावल / अक्षत भी सफ़ेद रंग का ही होता है जो सभी देवी – देवताओं की पूजा में इस्तेमाल किया जाता हैं।
अब बात कर लेते है लाल रंग की – लाल रंग का उपयोग हर शुभ काम में किया जाता है लाल रंग को नए जीवन का प्रतीक माना जाता है इसी लिए सभी सुहागिन स्त्रियों को लाल रंग की चूड़ी और साडी पहनने के लिए बोला जाता है इससे उन्हें सौभाग्य की प्राप्ति होती है मां दुर्गा को भी लाल रंग बेहद पसंद माना जाता है वो भी इस रंग को धारण करती है
पीला रंग – यह ऐसा रंग है जिसका उपयोग तो हर तरह की पूजा में किया जाता है यह पीला रंग भगवान् श्री हरी विष्णु को बहुत प्रिय माना जाता है इसको सौन्दर्य का प्रतीक भी माना जाता है तो वही यह भी कहा जाता है की जिसका गुरु कमजोर हो उसे गुरूवार के दिन पिले वस्त्र धारण करना चाहिए।
ये तो था पूजा के समय कौन से रंगो के कपड़ो और पूजा में प्रयोग किये जाने वाले रंग अब हम जान लेते है सप्ताह के दिनों में कौन से रंगो का उपयोग करना चाहिए यदि आप अक्सर सोच में पड़ जाते है की आज कौन से रंग के कपडे पहने तो यह जानकारी आप के लिए ही हम लेकर आये है तो अब ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं आज हम आप को कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जिसके हिसाब से आप पुरे सप्ताह की वार्डरोब सजा कर रख सकते है।
सबसे पहले सोमवार के दिन के बारे में – यह दिन भोले नाथ का दिन माना जाता है यह दिन शीतलता का प्रतीक माना जाता है इस दिन हलके रंग के कपडे पहनने चाहिए जो आँखो को सुकून दे आप सफेद, क्रीम, हल्के गुलाबी, आसमानी और हल्के पीले रंग के कपड़े आप पहन सकते हैं.
मंगलवार – यह दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित है मंगवार के दिन तेज रंगो को पहनना चाहिए इस दिन नारंगी ,पीला ,लाल रंग पहनने से सभी काम बनते चले जाते है।
बुधवार – इस दिन हरे रंग के कपडे पहनने का काफी महत्व माना जाता है यह दिन गणेश जी का माना जाता है गणेश जी को दूर्वा काफी पसंद है इसलिए हरे रंग के कपडे पहनना काफी फलदायी है ,,
गुरूवार – हिन्दू धर्म में गुरूवार का दिन भगवान् विष्णु का दिन माना जाता है इस दिन को पीले कपडे के आलावा आप नारंगी रंग के कपडे भी पहन सकते है।
शुक्रवार – यह दिन देवी मां का बेहद ख़ास दिन माना जाता है इस दिन गहरे रंग के कपडे पहनने से देवी मां की कृपा होती है।
शनिवार – यह दिन शनि देव का दिन माना जाता है और शनि जी को गहरे रंग काफी पसंद है इस दिन काले, नीले, जामुनी रंग के कपडे पहने जाते है वही इस दिन को कई लोग शनिदेव की पूजा भी करते है और इसके बाद काले रंग के कपड़ो का दान भी करते है।
रविवार – यह दिन सूर्य देवता को समर्पित है इस दिन सूर्य की उपासना की जाती है इस दिन को सूर्य की तरह खिले हुए रंग पहनना चाहिए इस दिन वैसे तो पीले रंग के कपडे पहनना काफी फायदेमंद रहेगा कई लोग तो इस दिन व्रत भी करते है