हिंदुत्व की बात करने वाली भाजपा रामायण जलाने वाले की बेटी को टिकट देने के मूड में..!
सीएम शिवराज की मौजूदगी में अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका बट्टी ने ली भाजपा की सदस्यता
यह भी पढिये –DSLR की हेकड़ी निकाल देंगा Redmi का धाकड़ स्मार्टफोन, HD कैमरा क्वालिटी देख लड़किया खिचेंगी धड़ाधड़ फोटू

मोनिका बट्टी ने अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर सीएम शिवराज के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यह मामला है छिदंवाडा जिलें के आदिवासी बहुल अमरवाडा विधानसभा क्षेत्र का दरसल भाजपा के कुछ नेताओं की आपसी गुटबाजी के चलते एक ऐसी महिला को टिकट दिलाने की मुहिम चला रखी है जिसके पूरे परिवार को सनातन विरोधी माना जाता है
। मोनिका शाह बट्टी के पिता रावण के उपासक थे। जिसके पूरे परिवार को न केवल सनातन विरोधी माना जाता है बल्कि उनके परिवार पर रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथ तक जलाने का मामला लंबित है ।यही नहीं हाल में ही उनके द्वारा इलाके में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का सार्वजनिक रुप से विरोध तक किया था। जिसकी वजह से उनके इलाके के ही नहीं आसपास के हिंदुओं में भी गहरी नाराजगी बनी हुई है । यह महिला नेत्री है मोनिका शाह बट्टी उनके पिता स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी गोंडवाना के नेता रहे हैं और उनके द्वारा रामायण जैसे हिंदुत्व के पवित्र ग्रंथ रामायण को धार्मिक रूप से जलाया गया था इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर चूकी है ।
यह भी पढिये –ज्योतिरादित्य और दिग्विजय सिंह पर छिड़ी जुबानी जंग, राजनीतिक बयानबाजी के दौर ने पकड़ी तेज रफ़्तार

और पुलिस ने जली हुई रामायण भी जप्त किया था यही नहीं उनके द्वारा अपने ग्राम देवरी में रावण का मंदिर बना रखा है और उनके पूरे परिवार द्वारा न केवल रामायण की पूजा की जाती है बल्कि इलाके में दशहरा के अवसर पर रावण जलाने का विरोध भी किया जाता है हद तो यह है कि इस परिवार के द्वारा आदिवासी इलाकों में भी हिंदू विरोधी साहित्य को भी प्रचार प्रसार भी किया जाता है ।
छिंदवाड़ा से हिमांशु गोहिया की रिपोर्ट-प्रदेश तक