Advertisment

Honda की यह धांसू बाइक Bullet और Jawa को देगी मात, चार्मिंग लुक और भनभनाते फीचर्स के साथ कीमत में भी कम

New Update
Honda CB350-

Honda CB350- Honda की यह धांसू बाइक Bullet और Jawa को देगी मात, चार्मिंग लुक और भनभनाते फीचर्स के साथ कीमत में भी कम आप की जानकारी के लिए बता दे की हम आप के लिए बहुत ही बेहतरीन बाइक लेकर आ रहे है।आप को बता दे की अब ये मशहूर बाइक निर्माता होंडा कंपनी मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपने ग्राहको के दिलो पर राज करने के लिए इंडियन टू-व्हीलर मार्केट मे अपनी रेट्रो क्लासिक CB350 बाइक को लॉन्च दिया है। जो कि Royal Enfield 350 को काटे की मात दे सकती है।आप को बता दे की अब ये बाइक के लुक की बात करे तो क्या कमाल का लुक है। जिसके आप इसकी इमेज भी देख सकते हैं। ऐसे दमदार लुक वाली बाइक के फीचर्स और इंजन के साथ-साथ कीमत के बारे मे भी बारीकी से जान लेते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़िए- Creta का धिंगाना मचा देगी Renault की ये धांसू SUV, चार्मिंग लुक और दनदनाते फीचर्स के साथ कीमत भी छटाक भर

Honda CB350 का चार्मिंग लुक

बात की जाये इस शानदार बाइक के लुक के बारे में तो इस बाइक में आपको मस्कुलर गैसोलीन टैंक और एक ऑल-LED लाइट सिस्टम साथ ही साथ LED हेडलैंप,,एलईडी विकर्स और एलईडी टेल-लैंप के साथ पेश की गई हैं। और इसमें आपको गोलाकार हेडलैम्प, लम्बे स्टील फेंडर, फ्रंट फोक्स के लिए स्टील कवर के साथ देखने को मिलती हैं।

Advertisment
publive-image

Honda CB350 के भनभनाते फीचर्स

बात की हाय इस जबरदस्त बाइक के फीचर्स की तो आपको इस बाइक में बेहतरीन स्पोर्ट और स्लीपर स्कैन सेलेक्टेबले टॉर्क कण्ट्रोल डिवाइस दिया गया है जो की इस शनदार बाइक का बहुत खास फीचर्स है और इस बाइक में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन-चार्ज्ड रियर सस्पेशन के साथ आता हैं। बात करे हम ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमे आपको फ्रंट मे 310mm डिस्क के साथ ही साथ इसमे रियर मे डुअल-चैनल ABS के साथ 240mm डिस्क मिलती हैं।

Advertisment
publive-image

Honda CB350 का दमदार इंजन

बात करे इस शानदार बाइक के इंजन के बारे में तो आपको इस कंपनी ने बहुत ही अच्छा इंजन पावरफुल बाइक बनाई हैं। जिसमे आपको 348.36cc, का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, BS6 OBD2-B अनुपालक PGM-FI इंजन दिया गया हैं। साथ ही साथ होंडा ने अपनी CB350 बाइक को 5-वेग गियरबॉक्स से जोड़ा हैं। जो कि आपको 5,500rpm पर 20.7hp की अधिक्तम शक्ति और 3,000rpm पर 29.4nm का अधिक्तम टॉर्कउत्पन्न करता हैं। अब ये बाइक स्लीपर क्लच के साथ तैयार हैं।

यह भी पढ़िए-Shine को मार्केट से रफा-दफा कर देगी Hero Passion Pro, धांसू माइलेज और दमदार इंजन से करेगी सभी के दिलो पे राज

publive-image

Honda CB350 की कीमत के बार में

अगर इस शानदार बाइक की कीमत की बात करे तो Honda कंपनी ने अपनी इस बाइक को दो वैरिएंट –CB350 DLX और CB350 DLX Pro मे लांच की जा रही है। जिसकी Ex Showroom Price – 2 Lakh to 2.18 Lakh रेंज तक इसकी एक्स शोरूम प्राइज जाती हैं। अब इन सब के साथ ही साथ होंडा कंपनी अपनी Honda Retro-Classic पर 10 वर्ष का विशेष वारंटी पैकेज ( 3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल ऑप्शनल) भी दे रही हैं।

Advertisment
Latest Stories