Hero Xoom Scooter: Honda को घाट-घाट का पानी पिलाने को तैयार है Hero Xoom का टकाटक स्कूटर, स्पेशल इंजन के साथ फीचर्स है लल्लनटॉप, हाल ही हीरो ने मार्केट में अपना शानदार स्कूटर पेश कर दिया है। इस शानदार स्कूटर का नाम Hero Xoom है। इस स्कूटर में कई स्मार्ट फीचर्स भी आपको दिए गए है। हीरो के इस स्कूटर की मार्केट में लगातार डिमांड बढ़ती जा रही है। आइए आपको भी इस दमदार स्कूटर के बारे में विस्तार से बताते है।
हीरो Xoom का तगड़ा इंजन

हीरो Xoom में आपको बेहद तगड़ा इंजन देखने को मिल जाता है. कंपनी ने हीरो Xoom स्कूटर में 110.9cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 8.05 bhp की पावर और 8.70 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. यही इंजन कंपनी के मैस्ट्रो एड्ज स्कूटर में भी इस्तेमाल किया था. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 9.35 सेकेंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. हीरो Xoom स्कूटर में आपको बेहद जबरदस्त नए-नए अपडेट देखने को मिलते है.
हीरो Xoom के तगड़े फीचर्स

हीरो Xoom स्कूटर में आपको बेहद जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते है. हीरो Xoom में आपको काफी शानदार फीचर्स आपको देखने मिलते है। इस स्कूटर में H-शेप के LED डीआरएल और प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं. ऑनबोर्ड मेस्ट्रो एज, हीरो कनेक्ट प्लेटफॉर्म में लाइव ट्रैकिंग, स्पीड अलर्ट, जियो फेंस अलर्ट, टोपल अलर्ट, टो अवे अलर्ट, व्हीकल स्टार्ट अलर्ट, ड्राइविंग स्कोर, ट्रिप एनालिसिस और हीरो लोकेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। हीरो Xoom स्कूटर में आपको फीचर्स के साथ कई सारे नए उपदटेस देखने को मिलते है. हीरो Xoom की यह स्कूटर बेहद शानदार है.
यह भी पढ़े: चंचलता का प्रतिक है Chunky Pandey की हॉट Wife, देखकर लगता है मानों स्वर्ग से अप्सरा उतर आई
हीरो Xoom के वेरिएंट कीमत

Hero Xoom LX 68,599
Hero Xoom VX 71,799
Hero Xoom ZX 76,699