Advertisment

Honda Shine की बादशाहत ख़त्म कर देंगी Boxer, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन लूटेंगे महफ़िल देखे कब आएँगी मार्केट में

New Update

Boxer New Bike - Honda Shine की बादशाहत ख़त्म कर देंगी Boxer, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन लूटेंगे महफ़िल देखे कब आएँगी मार्केट में बजाज देश में जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। वहीं Bajaj की बाइक की बात करें तो इसकी कई जबरदस्त बाइक मौजूद हैं। यह अपनी सस्ती और ज्यादा माइलेज वाली बाइक के लिए लोकप्रिय है। तो आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से...........

Advertisment

यह भी पढ़िए-दबंगो की दिलरुबा Scorpio N ने मचाया तांडव, Tata, Hyundai से कई गुना ज्यादा हुई बिक्री

इस कारण बंद कर दी गयी थी Boxer

नए अवतार में आपको बहुत जल्द ही मार्केट में नजर आयेंगी। बजाज अपनी पॉपुलर बाइक Boxer को दोबारा लॉन्च यानी रिलॉन्च करने की तैयारी कर रही है। दरअसल कंपनी ने अपनी 100सीसी बॉक्सर की जबरदस्त सफलता के बाद पहले भी 150 सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन इसे सफलता नहीं मिली। उस समय से यह 150 CC सेगमेंट में सबसे सस्ती बाइक थी है। कंपनी को अनुकूल परिणाम न मिलने के कारण इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा था।

Advertisment
publive-image

Boxer में मिलेंगा तगड़ा माइलेज

इस मोटरसाइकिल में आपको एलॉय व्हील और नए फ्रंट फैडर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही मोटरसाइकिल में टू पीस हैंडल बार के साथ ही सिंगल सीट अप टेल शेप दी गई है. मोटरसाइकिल का सीधा मुकाबला स्पलेंडर से इसलिए भी कहा जा रहा है कि ये पावरफुल होने के बाद भी माइलेज में टक्कर देगी. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल का माइलेज 60 किमी. प्रति लीटर से भी ज्यादा होगा. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि ये बजट मोटरसाइकिल के ब्रैकेट में ही अवेलेबल होगी।

Advertisment
publive-image

Boxer में मिलेंगा आपको दमदार इंजन

कंपनी ने नई Boxer-150 में 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 12 bhp की पावर और 12.26 Nm टॉर्क जेनरेट करने क्षमता रखता है। इंजन के साथ कंपनी 4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स जोड़ा है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई बॉक्सर 150 जाम्बिया और केन्या के बाजारों में पहले से ही पॉपुलर है। अब यह बाइक भारतीय बाजार में एंट्री लेने जा रही है और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह हीरो की इंपल्स को सीधे टक्कर देगी।

यह भी पढ़िए-90 दशक की लोकप्रिय Honda CD100 जल्द दे सकती है दस्तक, कातिलाना अदाओ से Pulsar से करेंगी जंगी मुकाबला

publive-image

Boxer की मार्केट में एंट्री

आपको बता दे की Boxer की मार्केट में लॉन्च होने की अगर बात करें तो इसको लेकर किसी भी प्रकार की कोई तारीख नहीं बताई गई है। फिलहाल अभी ये बाइक टेस्टिंग से गुजर रही है। जहां से इसकी कुछ पिक्चर सामने आई है बहराल बॉक्सर को लेकर मार्केट में काफी चर्चा हो रही है।

Advertisment
Latest Stories