Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलHonda Shine की भिंगरी बनाने आई Hero Glamour, दमदार इंजन और नए...

Honda Shine की भिंगरी बनाने आई Hero Glamour, दमदार इंजन और नए फीचर्स के साथ मार्केट में की जबरदस्त एंट्री

Hero Glamour: Honda Shine की भिंगरी बनाने आई Hero Glamour, दमदार इंजन और नए फीचर्स के साथ मार्केट में की जबरदस्त एंट्री, मार्केट में एक तरफ़ा राज करने आई hero की सबसे अच्छी ये बाइक ,दिग्गज टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियों में शुमार हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय बाजार में अपनी एक नई बाइक पेश की है। इस नए बाइक का नाम Hero Glamour है। कंपनी ने इसे नए फीचर्स और अपडेट इंजन के साथ लॉन्च किया है।

यह भी पढ़ें :-सिर्फ 15 हजार रुपए में घर के आँगन में खड़ी करे…

Hero Glamour: Engine

हम आपको बता दे की ऑल-न्यू ग्लैमर 125cc सिंगल-सिलेंडर पर चलता है जो 7,500rpm पर 10.72bhp की अधिकतम पावर और 6,000rpm पर 10.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटर के साथ पांच-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

मार्केट में आते ही मचाया तहलका ,मोटरसाइकिल में हीरो मोटोकॉर्प की i3S (आइडल स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम) तकनीक है। कंपनी दावा करती है कि यह बाइक 63 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है। लुक पर नजर डालें तो न्यू ग्लैमर पहले जैसी दिखती है। इसमें मस्क्यूलर फ्यूल टैंक, सिंगल पॉड रिफ्लेक्टर हेडलाइट सेटअप, सिंगल पीस सीट, सिंगल पीर ग्रेब रेल दिए गए हैं।

Honda Shine की भिंगरी बनाने आई Hero Glamour, दमदार इंजन और नए फीचर्स के साथ मार्केट में की जबरदस्त एंट्री

Hero Glamor launched with a mileage of 63kmpl

हम आपको बता दे की अन्य फीचर्स की बात करें तो हीरो के इस नई बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी जानकारियां प्रदान करता है। इसके अलावा राइडर की सुविधा के लिए इसमें यूएसबी चार्जर का सपोर्ट भी मिलता है, जिसे वह राइड के दौरान अपना फोन भी चार्ज कर सकता है।

यह भी पढ़ें :-नहीं होगी बैटरी खत्म होने की टेंशन E-Bike एक बार चार्ज…

What is the cost of Hero Glamour?

Honda Shine की भिंगरी बनाने आई Hero Glamour, दमदार इंजन और नए फीचर्स के साथ मार्केट में की जबरदस्त एंट्री, अब, बात करें कीमत की तो हीरो ने New Glamour के डिस्क ब्रेक वेरिएंट को 86,348 रुपये में पेश किया है। वहीं, ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,348 रुपये है। ये एक्स शोरूम कीमत हैं। यह Candy Blazing Red, Techno Blue-Black और Sports Red-Black जैसे कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular