Hero Splendor XTec: Honda Shine की डिमांड कम करने आई Hero Splendor XTec, Stylish लुक के साथ मिल रहे ये खास फीचर्स, देखिए कीमत, Hero splendor देश की सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC को लॉन्च किया है। इस बाइक में अब कंपनी ने कई आधुनिक फ़ीचर्स को जोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें :-Bajaj Pulsar को अपनी उंगलियों पर नचाने आई TVS Raider, डैशिंग लुक्स और लल्लनटॉप फीचर्स के साथ, जानिए कीमत
Hero Splendor Xtec बाइक इंजन के बारे में जानिए Hero Splendor Xtec bike engine
Hero Splendor Xtec मोटरसाइकिल को इंडियन मार्केट में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इसमें कंपनी ने एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 7.9 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें कंपनी जबरदस्त माइलेज भी ऑफर करती है। रिपोर्ट की माने तो इस बाइक को एक लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर की रेंज तक ड्राइव कर सकते हैं।
अगर आप भी Hero Splendor XTec मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो इसके खासियतों के बारे में जरूर जान लें। इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Hero Splendor Xtec बाइक के फ्रंट और रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक लगाया है। इसके अलावा इसमें आपको ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर भी देखने को मिल जाते हैं।
Honda Shine की डिमांड कम करने आई Hero Splendor XTec, Stylish लुक के साथ मिल रहे ये खास फीचर्स, देखिए कीमत
हम आपको बता दे की कंपनी की ये पॉपुलर बाइक ज्यादा कैपेसिटी वाली फ्यूल टैंक के साथ आती है। इसमें कंपनी ने 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है। इसके सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो आरामदायक राइड के लिए इस बाइक के फ्रंट में आपको टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिल जाता है।

यह भी पढ़ें :-Desi Jugaad: जुगाड़ भिड़ाने में भारतीयों का जवाब नहीं, इस शख्स ने जुगाड़ से बनाई शाही सवारी
Hero Splendor Xtec के फीचर्स और कीमत के बारे में जानिए Features and price of Hero Splendor Xtec
Honda Shine की डिमांड कम करने आई Hero Splendor XTec, Stylish लुक के साथ मिल रहे ये खास फीचर्स, देखिए कीमत, कंपनी की ये बाइक कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है। जिसमें डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इस बाइक की बाजार में एक्सशोरूम कीमत तकरीबन 76,346 रुपये है। जो ऑन रोड 90,409 रुपये पर पहुँच जाती है।