Hero Splendor Plus Xtec : Honda Shine की इज्जत का सत्यानाश कर रही Splendor, आतंकी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से बन रही सबकी पसंद हीरो देश की जानी-मानी कंपनी है और अपनी गाड़ियों के लिए लोकप्रिय है। हीरो की बाजार में कई शानदार बाइक्स मौजूद हैं। पर इनमें से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Hero Splendor बाइक है। यही नहीं यह हीरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसी को देखते हुए कंपनी अपनी स्प्लेंडर को अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस नई स्प्लेंडर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे
यह भी पढ़िए- KTM को भंगार साबित करेंगी Hero की धाकड़ बाइक
जानिए New Hero Splendor Plus Xtec के लांचिंग के बारे में
हीरो की नई बाइक Hero Splendor Plus Xtec होगी। इसमें कंपनी ने कई अपडेट्स दिए हैं। इसमें एडवांस फीचर्स देने के साथ इंजन में भी अपडेट्स किए गए हैं। Hero Splendor कम कीमत में दमदार इंजन के साथ बेहतर माइलेज देने के लिए जानी जाती है। जानकारी के अनुसार हीरो की यह नई बाइक नए फीचर्स के साथ सड़कों पर फर्राटा भरते दिखाई देगी।

New Hero Splendor का शक्तिशाली इंजन
New Hero Splendor का शक्तिशाली इंजन की बात की जाये तो हीरो की इस नई बाइक में 7.2 CC एयर कूल्ड तकनीक सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलेगा, जो 7.9 bhp की अधिकतम पावर और 8.05 NM का पिक टॉर्क पैदा कर सकता है। इसमें i3S इंजन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम मिलता है। माइलेज की बात करें तो Hero Splendor 80.6 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। वैसे देखा जाए तो Hero Splendor को पसंद करने का सबसे बड़ा कारण उसका माइलेज है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 80.6 kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है।
Honda Shine की इज्जत का सत्यानाश कर रही Splendor, आतंकी फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से बन रही सबकी पसंद

Hero Splendor Plus Xtec
Hero Splendor Plus Xtec में ब्रेकिंग सिस्टम के लिए फ्रंट में 130 mm ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जाएगा। वहीं फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक शॉर्क अब्जॉर्बर और रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़िए-Splendor का घमंड तोड़ रही Bajaj की माइलेज बसंती,

New Hero Splendor Plus Xtec के फीचर्स
New Hero Splendor Plus Xtec के झन्नायेदार फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक, डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और रियर टाइम माइलेज रीडआउट के साथ ही साइड स्टैंड इंजन कटऑफ और कॉल-एसएमएस अलर्ट जैसे शानदार फीचर्स दिए है।

देखिये New Hero Splendor Plus Xtec की कीमत
देखिये New Hero Splendor Plus Xtec की कीमत की बात की जाये तो हीरो ने इस बाइक को 72,900 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। यह आपको चार कलर ऑप्शन में मिल जाएगी, जिसमें टोरनाडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक और पर्ल वाइट कलर शामिल हैं।