जिला पांढुरना :- हम फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का माना आभार, जल्द हो कलेक्टर और एसपी महोदय की नियुक्ति मंगलवार की दोपहर शहर के एसडीएम कार्यालय पहुंचकर हम फाउंडेशन भारत के तत्वाधान में एसडीएम आरआर पांडे को मुखमंत्री प्रदेश शासन द्वारा पांढुरना को जिला बनाने और 24घंटे में नोटिफिकेशन जारी करने पर हम फाउंडेशन भारत पांढुरना आभार व्यक्त किया है।स्थानीय प्रशासन को धन्यवाद पत्र सौंपा है। इस अवसर पर हम फाउंडेशन भारत जिला महामंत्री ने बताया की मा. शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 24 अगस्त 2023 को सौसर ग्राम जाम सावली हनुमान लोक के भूमि पूजन में पधारे और उन्होंने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की साथ ही 24घंटे में नोटिफिकेशन जारी किया है।
यह भी पढ़िए- किसान भाइयो में छायी खुशियों की लहर DAP हुआ बेहद सस्ता, देखे नए रेट
जल्द से जल्द पांढुरना जिला मुख्यालय में जिला कलेक्टर महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय की नियुक्ति हो

हम फाउंडेशन भारत पांढुरना और पांढुरनावासी मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पांढुरना जिला मुख्याल में जिला कलेक्टर महोदय और पुलिस अधीक्षक महोदय की नियुक्ति करने की गुहार लगाई है ताकि पांढुरनावासी पांढुरना जिला मुख्यालय में अपने राजस्व के कार्य के अलावा पांढुरना विकास की ओर अग्रसर हो, पांढुरना वासियों की मूलभूत कार्यों के लिए अब भटकना ना पड़े जो की जिले के कार्य करने में सुविधा महसूस हो।इस अवसर पर हम फाउंडेशन भारत के पधाधिकारी सदस्य उपस्थित थे।