हुस्ना परी Urfi Javed ने पॉलिथीन में पानी और जिंदा मछली से बनाई ऐसी ड्रेस, लुक्स देखकर यूजर्स ने सुनाई खरीखोटी, अक्सर अपने अतरंगी स्टाइल और ड्रेसिंग सेन्स की वजह से उर्फी जावेद चर्चा में बनी रहती है और अपने फैंस का दिल जीत लेती है तो दूसरी और उन्हें लोगो द्वारा काफी ट्रोल भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें :-Sapna Chaudhary ने अपने इस गाने पर लगाए जमकर ठुमके, जोरदार डांस कर लूट लिया फैंस का चैन
इस बार उर्फी जावेद ने कुछ ऐसे कपड़ो का स्टाइल बनाया है जिसे देख कर सब हैरान रह गए और उनके फैंस का हंस हंस कर पेट दर्द देने लगा है, वह कब क्या पहन कर आ जाए। इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है। लेकिन यह जरूर तय है कि उनके लुक को देखने के बाद हर कोई हैरान जरूर हो जाता है। अब ऐसे में एक बार फिर से उर्फी जावेद का अतरंगी अंदाज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा है और लोगों को पसंद आ रहा है।
हम आपको बता दे की अब तक हमने उर्फी जावेद के कई सारे उटपटांग और अतरंगी लुक देखे हैं। लेकिन उनका हालिया लुक सबसे अलग है। इस बार अभिनेत्री ने अपनी बॉडी को किसी ढक्कन, प्लास्टिक की बोतल या कपड़े से नहीं ढाका है इस बार उन्होंने अपने बदन को ढकने के लिए एक अलग अंदाज चुना है और जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया है।
हुस्ना परी Urfi Javed ने पॉलिथीन में पानी और जिंदा मछली से बनाई ऐसी ड्रेस, लुक्स देखकर यूजर्स ने सुनाई खरीखोटी
हम आपको बता दे की अब इस पर लोगों ने अपने कमेंट करना भी शुरू कर दिए हैं। जावेद ने इस बार अपनी बॉडी को एक्वेरियम बना लिया है। उन्होंने एक ट्रांसपेरेंट पन्नी में पानी और कुछ मछलियां डालकर उसे अपनी ब्रा बनाई है। जावेद इसे पहनकर पोज़ देते हुए नजर आ रही है। उन्होंने अपने इस अंदाज का वीडियो भी शेयर किया है इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है मछली जल की रानी है।
यह भी पढ़ें :-पलंग पर Amrapali Dubey को देख थम गईं Nirahua की सांसे, देखें रोमांटिक वायरल वीडियो
हुस्ना परी Urfi Javed ने पॉलिथीन में पानी और जिंदा मछली से बनाई ऐसी ड्रेस, लुक्स देखकर यूजर्स ने सुनाई खरीखोटी, हालांकि इतनी ज्यादा अतरंगी ड्रेस पहनने के बाद लोगों ने उन्हें छोड़ा नहीं और ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने अभिनेत्री की इस ड्रेस पर काफ़ी कमेंट किया। एक यूजर लिखता है, ‘अरे नहीं यह तो दुनिया का आठवां अजूबा है। ‘ इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, ‘यह काम सिर्फ तुम ही कर सकती हो। ‘ एक अन्य ने लिखा कि इससे ज्यादा और क्या ही देखने को मिलेगा।