Hyundai Exter SUV 2023 के लुक और फीचर्स ने मचाया तहलका, 6 लाख से भी कम कीमत में घर ले जाये ये चमचमाती फैमिली कार Hyundai सालों से भारतीय ग्राहकों की जरूरत और बजट का ध्यान रखते हुए मार्केट में कारें लॉन्च करती रही है और हाल ही में भी कंपनी ने ऐसी एक धाकड़ SUV को मार्केट में उतारा है जिसने आते ही धमाल मचा दिया है. दरअसल ये SUV Hyundai की Exter है, जिसे माइक्रो एसयूवी भी कहा जा रहा है. इसकी कीमत 8 लाख रुपये से भी कम हैं. ये एसयूवी ग्राहकों में बजट में आसानी से फिट हो सकती है. कंपनी के SUV लाइनअप में ये सबसे सस्ता मॉडल है. ऐसे में आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं.
यह भी पढ़े: सिर्फ 60 हजार में घर ले जाए Maruti Alto 800, माइलेज भी मिलेगा 32 kmpl का यहां मिल रहा है ऑफर
Hyundai Exter SUV की जानकारी
Exter एसयूवी ग्राहकों में बजट में आसानी से फिट हो सकती है. कंपनी के SUV लाइनअप में ये सबसे सस्ता मॉडल है. ऐसे में इसे खरीदने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी आज हम आपको इस SUV के टॉप से लेकर बॉटम, हर वेरिएंट की कीमत और उसकी खासियत के बारे में बताएंगे जिससे आप इसे खरीदने के दौरान कोई गलती ना करें और आपका नुकसान ना हो.
कितने वेरिएंट में मार्केट मौजूद ये Exter, how many variants is this Exter available in the market?
Hyundai Exter SUV हुंडई एक्स्टर को कुल मिलाकर 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिसमें EX, S, SX, SX (O) और SX (O) कनेक्ट शामिल हैं. मिड-स्पेक S और SX ट्रिम्स को सीएनजी किट के साथ भी लिया जा सकता है. हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS/114Nm) मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT से जोड़ा गया है. यह 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी विकल्प (69PS/95Nm) के साथ आता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. Hyundai Exter SUV 2023.
Hyundai Exter SUV 2023 के लुक और फीचर्स ने मचाया तहलका, 6 लाख से भी कम कीमत में घर ले जाये ये चमचमाती फैमिली कार
Hyundai Exter All Variants Price कीमत
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – EX: 5,99,900 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – EX (O): 6,24,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – S: 7,26,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – S (O): 7,41,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER – S: 7,96,980 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – SX: 7,99,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – SX Dual Tone: 8,22,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – SX (O): 8,63,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER – SX: 8,67,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER – SX Dual Tone: 8,90,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – SX (O) Connect: 9,31,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER – SX (O): 9,31,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol 5-Speed Manual EXTER – SX (O) Connect Dual Tone: 9,41,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER – SX (O) Connect: 9,99,990 रुपये
1.2 l Kappa Petrol Smart Auto AMT EXTER – SX (O) Connect Dual Tone: 10,09,990 रुपये
1.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER – S CNG: 8,23,990 रुपये
1.2 l Kappa Bi-Fuel CNG 5-Speed Manual EXTER – SX CNG: 8,96,990 रुपये
Disclaimar: हुंडई एक्सटर SUV की कीमतों में अगल अलग जगह और शहर के अनुसार कम ज्यादा हो सकते है।