आईएमडीबी की टॉप रेटिंग वेब सीरीज, सत्य घटना पर है आधारित

कुछ क्राइम सीरीज ऐसी होती है, जो हमारे दिमाग पर बहुत केहरा प्रभाव डालती ह, जो के सत्य कहानी और हादसों पर आधारित होती है। आपको आज हम ऐसी ही कुछ क्राइम थ्रिलर सीरीज के बारे में बताने वाले है, जिनकी आईएमडीबी रेटिंग शानदार है। आपको बता दें, इन सीरीज में आप कुछ ऐसे आरोपियों के बारे में जानेगे जिनके सीने में शयद दिल ही नहीं था , जिनके भीतर इंसानियत, रहम और दया जैसी चीजे मौजूद ही नहीं थी।

द स्टोनमैन मर्डर्सः

वर्ष 2009 में आई यह सीरीज एक सस्पेंस और क्राइम सीरीज है, आपको बता दें साल 1989 में सपनो के शहर मुंबई में फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इसी पर आधारित निर्देशक मनीष गुप्ता ने द स्टोनमैन मर्डर्स नामक सीरीज बनाई। इस सीरीज में13 लोगों की हत्या और हत्यारे की तलाश के बारे में दिखाया गया है। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है, जिसे आप होइचोई और एमएक्स प्लेयर देख सकते है।

अगली सीरीज है मर्डर इन कोर्टरूमः

वर्ष 2004 में महाराष्ट्र के नागपुर शहर में मौजूद एक कोर्टरूम मे 100 से भी ज्यादा औरते घुस कर अक्‍कू यादव नामक एक व्यक्ति की हत्या कर देती है। इसी सत्य घटना पर यह वेब सीरीज आधारित है। इस सीरीज में आपको इस घटना से जुड़ी कई जानकारी प्राप्त हो सकती है। महिलाओं द्वारा ऐसा क्यों किया गया और मरने वाले ने क्या किया था यह सब जानने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी, जो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है।

अगली क्राइम वेब सीरीज है रंगबाजः

यह वेब सीरीज बिहार की एक सत्य घटना पर बनाई गई है। आपको ओटीटी पर इस सीरीज भाग देखने को मिल जायेगे। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है। जिसे आप जी5 पर देख सकते है। यह एक बाहुबली पर आधारित सीरीज है। इस वेब सीरीज को बिहार में मौजूद सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohd Shahabuddin) के जीवन से प्रेरित बताया जाता है।

क्राइम वेब सीरीज ऑटो शंकरः

यह सीरीज एक ऑटो ड्राइवर के ऊपर बनाई गई है , जिसने कई लोगों की जान ले ली। यह सीरीज वर्ष 1985 – 1995 के बीच चेन्नई में हुई खौफनाक सच्ची घटनाओं पर आधारित है । इसमें आप देखेंगे की आरोपी को पुलिस द्वारा कैसे पकड़ा गया। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है, जिसे आप जी 5 पर देख सकते है।

Leave a comment