Friday, September 29, 2023
HomeखेलIND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण...

IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द ,जानिए कैसा रहा भारतीय टीम का हाल

Asia Cup 2023 IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द ,जानिए कैसा रहा भारतीय टीम का हाल, हर किसी को भारत-पकिस्तान के मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है, सभी की निगाहें एशिया कप 2023 के इस मुकाबले पर टिकी थी। लेकिन बारिश ने सारा खेल बिगाड़ दिया, चलिए चर्चा करते है क्या कुछ ख़ास रहा इस खेल में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने 48.5 ओवरों में 266 रन बनाए, इनिंग ब्रेक के बाद हर किसी को मैच जल्द शुरु होने की उम्मीद थी। लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया, आइये एक नजर भारत की बल्लेबाज़ी पर डालते है। देखे वीडियो,

IND vs PAK में भारत की निराशाजनक बल्लेबाजी

टीम इंडिया का टॉप बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा,,रोहित शर्मा 22 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे, विराट कोहली भी महज 4 रन बनाकर आउट हुए, शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर सके, वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो, भारतीय टीम के खेल को ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने संभाला। दोनों खिलाडियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई, आपको बता दें ईशान ने 81 गेंदों का सामना करते हुए 82 रन बनाए और पांड्या ने 90 गेंदों में 87 रन बनाए, मैच की शुरुआत में ही शाहीन अफरीदी ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को बोल्ड करते हुए भारत को 2 बड़े झटके दिए, उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। भारतीय टीम की तैयारियों ने हर किसी को निराश कर दिया है। हालाकिं दोनों ही टीमों को 1-1 पॉइंट्स मिले है, लेकिन पाकिस्तान की टीम 3 प्वॉइंट्स के साथ सुपर-4 के लिए क्वॉलीफाई कर गई है, अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सुपर-4 में अपनी जगह को पक्का करने के लिए नेपाल के खिलाफ अगले मुकाबले में जीत हासिल करना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़े – Rishabh Pant: टीम इंडिया में कब होगी ऋषभ पंत की वापसी ? बेंगलुरु में प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय टीम से मिले पंत !

भारत पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट में दोबारा होगा मुकाबला ?

अब सवाल यह उठता है,क्या इसके बाद इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है?आपको बता दें, इस टूर्नामेंट की 6 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमे भारत और पाकिस्तान के अलावा नेपाल ग्रुप-ए का हिस्सा है, वही ग्रुप बी की बात करें तो, ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है, दोनों ही ग्रुप में से 2-2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वॉलीफाई करेगी। इसके बाद सुपर-4 राउंड में टीमें कड़े प्रयास करेंगी। अगर भारत पकिस्तान के बीच दोबारा मुकाबले की बात करें तो, सुपर-4 राउंड में भारत-पाकिस्तान की भिड़त एक बार फिर देखने को मिल सकती है,,एशिया कप के नए रिकॉर्ड की बात करें तो, ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की जो वनडे एशिया कप में पांचवें या उससे नीचे विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही है, वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद नंबर वन पर हैं।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular