भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल का मुकाबला आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में है। दोनों ही टीमें आज मैदान में खिताब को अपने नाम करने के लिए आमने सामने होंगी। आज के इस मैच में खिलाड़ी कई अहम रिकार्ड्स कायम कर सकते है। शुरुआत अगर विराट कोहली से करें तो कोहली ने वर्ल्ड कप में 1741 रन बनाए हैं। वहीं विराट के फाइनल में तीन रन बनाते ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोहली रिकी पोंटिंग जिनके 1743 रन है उनको पीछे छोड़कर वो दूसरे स्थान पर आ जाएंगे।
वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने 23 और जम्पा ने 22 विकेट लिए
वहीं इस वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 39 शतक लग चुके हैं। एक और शतक लगने के बाद ऐसा पहली बार होगा जिसमें 40 शतक लगे हो । दूसरी तरफ बात गेंदबाजी की करें तो, वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने 23 और जम्पा ने 22 विकेट लिए हैं। अगर दोनों खिलाड़ी 25 विकेट का आंकड़ा पार करते हैं तो ये पहला वर्ल्ड कप होगा, जिसमें दो गेंदबाजों के खाते में 25 या उससे ज्यादा विकेट होंगी। साथ ही आपको बता दें, भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप केइतिहास में कुल 296 कैच लपके हैं इसी के साथ वो वर्ल्ड कप में 300 कैच पकड़ने वाली तीसरी टीम बन सकती है।
यह भी पढ़े: चुनाव को सिंधिया ने किसकी ‘रेस’ बताया? 17 नवंबर को मतदान पूरा हो चूका!
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 विकेट का आंकड़ा पूरा कर लेंगे
इतना ही नहीं बुमराह के नाम 349 विकेट हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक विकेट के साथ ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 विकेट का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। इसके बाद वो ऐसा करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बनेंगे। वो वनडे में 150 विकेट से 3 विकेट दूर हैं। वही शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 विकेट 03 विकेट दूर हैं वो फाइनल में तीन विकेट लेने में सफल हुए तो ऐसा करने वाले वो 45वें खिलाड़ी बनेंगे। अब हर किसी को इंतजार आज के मैच में भारतीय टीम के धुआंधार प्रदर्शन का है। नए रिकार्ड्स कायम होने के साथ आज देशवासियों में भारत को जीत लेकर एक अलग ही उत्साह है।