Advertisment

Indian Penal Code: अब धोखाधड़ी करने वाला नहीं कहलाएगा 420, जानें इसकी पीछे की ये बड़ी वजह

author-image
By Pooja Sen
New Update
Indian Penal Code

Indian Penal Code: अब धोखाधड़ी करने वाला नहीं कहलाएगा 420 , जानें इसकी पीछे की ये बड़ी वजह हम सब ने अक्सर फिल्मों नाटकों में ये डॉयलॉग जरूर सुना है ∣ कि हम 420 का नहीं अपनी मेहनत का खाते है ∣ लेकिन अब ये नाम बदलने वाला है ∣ बता दे कि नए क्रिमिनल लॉ के मुताबिक 1 जुलाई से घोखाधड़ी करने वाले लोगों पर 420 की जगह 316 धारा लगाई जाएगी। वहीं हत्या करने वाली धारा 302 अब नहीं लगाई जाएगी।

Advertisment

अमितशाह ने की थी इसकी घोषणा

बता दे कि गृह मंत्री अमितशाह ने राज्य सभा अपराधिक बिल पेश करते हुए सबको न्याय देने की बात कही थी। जिसमे शाह ने ब्रिटिश काल के कानून बदलाव करने की बात कही थी ।

यह भी पढे :- UPSC Interview Dress Code: यूपीएससी के इंटरव्यू में ये न करें गलती, ड्रेस कोड चयन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Advertisment
publive-image

तीन नए क्रिमिनल कानून, 1 जुलाई से होगें लागू

बता दे कि केंद्र सरकार ने इसको लेकर सूचना जारी कर दी है ∣ जिसके अनुसार ब्रिटिश काल की भारतीय दंड संहिता 1860 , भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872 और आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1974 की जगह अब तीन नए कानून लेगें। जिसके बाद आतंकवाद, मॉब लिंचिग जैसे मामले पर सख्ती बरती जाएगी।

Advertisment

20 नए जोड़े गए हैं अपराध

बता दे कि न्याय कानून के तहत भारत न्याय संहिता में 20 नए कानून जोड़े जाएगे। 19 प्रावधान हटाएं गया है। 33 अपराधों में कारावास की लंबी अवधि होगी। 83 जुर्माने की रकम बढ़ायी गयी है ∣

किसमें क्या बदला

IPC: कौन सा कृत्य अपराध है उसके लिए क्या सजा है ∣ उसे भारतीय न्याय संहिता के अंदर लाया जाता है ∣ जिसमें 511 धाराएं थी, जबकि अब इसमें 358 धाराएं होगी। 21 नए अपराध जोड़े गए हैं ∣41 अपराधों में कारावास की बढ़ाई गई है। 82 अपराधों में जुर्माना की राशि बढ़ी है। 25 अपराधों में सजा शुरू की गई है।

यह भी पढे :-Chhatarpur News: शिकायतें मिलने के बाद प्राइवेट स्कूलों पर सख्त हुआ जिला प्रशासन, अनियमितताओं की जाँच के आदेश जारी

publive-image

CrPC: गिरफ्तारी से लेकर मुकदमा चलाने की प्रक्रिया को सीआरपीसी में लिखा गया है ∣ इसमें 484 धाराएं है ∣ जो अब 531 होगी। 177 धाराओं को बदला गया है ∣ 9 नयी धाराएं जोड़ी गयी है ∣ 14 को खत्म कर दिया है ∣

India Evidence Act : किसी अपराध को कैसे अपराध कह जाएं। इसका विवरण इस कानून में मिलता है ∣ जिसमें पहले 167 धाराएं थी। अब 170 होगी। 24 धाराओ में बदल किया गया है ∣ 6 धारा खत्म की है ∣ दो जोड़ी है ∣

Advertisment
Latest Stories