Indore News: इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा प्रभारी को भेजा ईमेल

By Sachin

Indore News: इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा प्रभारी को भेजा ईमेल

Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर की देवी अहिल्या बाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट समेत पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा कर दी गयी है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार आने-जाने वाली उड़ानों की जांच कर रही हैं, लेकिन धमकी भरे ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़े- सागर के सुरखी में बनेगा राज्य का पहला डाटा सेंटर, दिवाली से पहले भूमि पूजन की तैयारी

ईमेल पर मिली धमकी

शुक्रवार को एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी की आधिकारिक आईडी पर एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुरक्षा प्रभारी ने तुरंत एरोड्रम पुलिस स्टेशन से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। एरोड्रम पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

यह भी पढ़े- उज्जैन के महाकाल मंदिर को उड़ाने की धमकी, जैश-ए-मोहम्मद के नाम से पत्र- जिहादियों की मौत का बदला

पिछले 10 महीनों में पांचवीं बार मिली धमकी

इंदौर एयरपोर्ट को पिछले 10 महीनों में यह पांचवीं बार धमकी मिली है। इस बार यह धमकी एयरपोर्ट सुरक्षा कमांडेंट की आधिकारिक मेल पर आई थी। मेल में लिखा गया था कि इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाया जाएगा। मेल का अंत “जय महाकाल” और “जय आदि शक्ति” से किया गया था।

Leave a Comment