इंदौर से अहमदाबाद की और जा रही बस ने रास्ते के किनारे खड़ी यात्रियों से भरी बस से भीड़ गई, टक्कर के दौरान खड़ी बस में सवार 4 यात्रियों की मौत हो गयी और 19 यात्री घायल हुए है मृतकों में एक क्लीनर और दो बच्चे और उनकी माँ शामिल है जिस महिला की मौत हुई है उसका एक 2 साल का बेटा और एक वयस्क गंभीर रूप से घायल है उनका उपचार वड़ोदरा अस्पताल में जारी है।
यह भी पढ़िए :- भोपाल कलेक्टर अतिक्रमण को लेकर कर रहे दौरा, निगम को अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश, कौन से स्थान हुए चिन्हित
बताया जा रहा है यह घटना सुबह 3-4 बजे के बिच की है गुजरात के गोधरा तहसील के दाहोद राजमार्ग के पास गढ़चुंदड़ी ग्राम में यह हादसा हुआ. पता चला है की राजगढ़ से राजकोट जाने वाली अलखधणी ट्रेवल्स पंचर होने के कारण सड़क के किनारे थी जिसका टायर बदला जा रहा था.उसी दौरान इंदौर से अहमदाबाद की और जा रही गजराज बस सर्विस के चालक ने स्टीयरिंग पर कंट्रोल नहीं किया और बस किनारे खड़ी अलखधनि ट्रेवेलस से टकरा गयी, बस टकराते ही पलट गयी, सुचना मिलते ही पुलिस प्रसाशन घटना स्थल पर पहुंचे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला धार जिले की रहने वाली पपीता बाई है महिला का बेटा प्रेम (6)बेटी मुस्कान (9) की मौत हुई है और बस के क्लीनर राकेश (25) की मौत हुई है
यह भी पढ़िए :- ‘काम कर तेरा’ कहकर चलते बने कैलाश विजयवर्गीय, विवादों के वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल!
बस में सवार 17 लोगो को मामूली छोटे आयी है वही 19 यात्रिओ का गोधरा के सिविल हॉस्पिटल में इलाज जारी है