इंदौर की स्वच्छता पर अशनीर ग्रोवर के क्यों बिगड़े ? बोल भारत के सबसे स्वच्छ शहर पर सबसे बड़ा सवाल। मिनी मुंबई और देश के सबसे स्वच्छ शहर के नाम से मशहूर इंदौर ने फिर एक बार सफाई के मामले में नया कीर्तिमान रच दिया है इंदौर के स्वच्छता में लगातार पहले नंबर पर आने को लेकर अब बवाल हो गया है स्वच्छता में लगातार इंदौर के नंबर वन आने पर भारत पे के पूर्व सह फाउंडर अशनीर ग्रोवर ने विवादित बयान दिया है इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान ग्रोवर ने कहा की इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को खरीद रखा है जिस वजह से यह पुरस्कार इंदौर को मिलता है जबकि स्वच्छता में इंदौर से बेहतर भोपाल को माना जाता है सड़कों से रैपर उठाना ही सफाई नहीं होती उनके इस बयान को लेकर बवाल मच गया आई आईटी और आईआईएम जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों में पढ़े और भारत पे के पूर्व सह – संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने इंदौर की स्वच्छता पर बचकाने तरीके से गंभीर आरोप लगाए इंदौर को कई बार स्वच्छता में नंबर वन का खिताब मिल चुका है वही अशनीर ग्रोवर ने नंबर वन के अवार्ड पर सवालिया निशान खड़े किये है ख़ास बात तो यह है की उनके इस बिगड़े बोल को लेकर ऑडियंस ने खूब हूटिंग की जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तो वही अब लोग इस चीज़ की निंदा कर रहे है
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अशनीर ग्रोवर को आड़े हाथो लिया
वही इस पूरे मामले को लेकर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अशनीर ग्रोवर को आड़े हाथो लिया है उन्होंने कहा आयोजक इस तरह के बड़ बोले फ्रॉड और बिना ज्ञान केसार्वजनिक बयानबाजी की बात करने वाले लोगो को शहर में किसी कार्यक्रम में बुलाने से बचना चाहिए आगे उन्होंने कहा की ” ग्रोवर का वीडियो मैंने भी देखा है उनका बयान स्वच्छता और शहर की जनता और सफाई कर्मियों की कड़ी मेहनत का अपमान है हम इस अपनमान के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाई करेंगे और उन्हें मानहानि का नोटिस भी देंगे
अशनीर ग्रोवर ने दी सफाई
बता दे की जब लोगो ने इस बात पर शोर मचा कर ग्रोवर के बयान का विरोध किया तो उन्होंने कहा की सबसे साफ़ शहर होने के मामले में केवल चिप्स के पैकेट को नहीं गिनते मलबे को भी गिनते है हर जगह निर्माण चल रहा है,भारत पे के संस्थापक ने तुरंत ही स्पष्ट कर दिया की वह यह नहीं बोल रहे की इंदौर में गंदगी है उन्होंने कहा की उनके कहने का मतलब यह है की शहर में कई निर्माण चल रहे है ग्रोवर ने कहा की अगर आप हमसे निजी तौर पर पूछेंगे तो मै भोपाल को इंदौर के मुकाबले कही ज्यादा पसंद करता हु भोपाल में झीले है और वह की प्रकृतिक स्थल बेहतर है।