Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलInnova का गेम बजाने आ गई Maruti Suzuki Eeco की इकलौती वेन,...

Innova का गेम बजाने आ गई Maruti Suzuki Eeco की इकलौती वेन, फीचर्स और कीमत जान छूटेंगे छक्के

Maruti Suzuki Eeco: Innova का गेम बजाने आ गई Maruti Suzuki Eeco की इकलौती वेन, फीचर्स और कीमत जान छूटेंगे छक्के, मार्केट में आते ही मचाया तहलका मारुति सुजुकी की इकलौती वैन मारुति सुजुकी ईको को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए इसके अपडेट मॉडल को बाजार में पेश कर दिया है। इस कार को कंपनी ने 13 वेरिएंट के साथ बाजार में पेश किया है। यह वेन मार्केट में अपना साम्राज्य स्थपित कर रही है। लोगो द्वारा इस जबरदस्त कार को बेहद पसंद किया जा रहा है।

मारुती सुजुकी ईको के धाकड़ फीचर्स

New 2022 Maruti Suzuki EECO V2.O Next Generation with ABS&Airbag Features  Interior Price Launch Date - YouTube

मारुती सुजुकी ईको में आपको बेहद धाकड़ फीचर्स देखने को मिलते है। मारुती सुजुकी ईको के फीचर्स में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, केबिन एयर फिल्टर, एसी रोटरी कंट्रोल जैसे फीचर्स उपपब्ध कराए हैं। वहीं बेहतर सेफ्टी के लिए इस कार में इंजन इमोबिलाइजर, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, दरवाजों और खिड़कियों पर चाइल्ड लॉक, हैजार्ड स्विच, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई स्मार्ट फीचर्स शामिल किये जायेंगे। मारुती सुजुकी ईको में आपको कई सारे नए अपडेट देखने को मिलेंगे।

Innova का गेम बजाने आ गई Maruti Suzuki Eeco की इकलौती वेन, फीचर्स और कीमत जान छूटेंगे छक्के

यह भी पढ़े: TVS Raider को चुना लगाएगी Hero Xtreme 125R की New ब्रांड बाइक, तगड़ा इंजन मचा रहा भौकाल

मारुती सुजुकी ईको का तगड़ा इंजन

FACELIFT MARUTI EECO 2023🔥 LAUNCH ALL DETAILS : NEW MARUTI EECO 2023 :  EECO@NarrusAutovlogs - YouTube

मारुती सुजुकी ईको में आपको तगड़ा इंजन देखने को मिलता है। मारुती सुजुकी ईको में आपको कंपनी ने 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन लगाया है। इस इंजन की क्षमता 80.76 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 104.4 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। वहीं सीएनजी किट पर इस इंजन की क्षमता 71.65 पीएस की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की हो जाती है। मारुती सुजुकी ईको की इस कार में आपको बेहद जबरदस्त अपडेट देखने को मिलते है। मारुती सुजुकी ईको की यह वेन बेहद तगड़े इंजन के साथ मार्केट में धमाल मचा रही है।

Innova का गेम बजाने आ गई Maruti Suzuki Eeco की इकलौती वेन, फीचर्स और कीमत जान छूटेंगे छक्के

मारुती सुजुकी ईको में मिलेगा धाकड़ माइलेज

New Maruti Ecco coming to play Ertiga's band, with stunning looks and  standard features, price only

मारुती सुजुकी ईको में कंपनी ने इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। इस कार के माइलेज में 20.20 किलोमीटर प्रति लीटर तो सीएनजी पर 27.05 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज कंपनी ऑफर करेंगी। मारुती सुजुकी ईको में आपको कंपनी बेहद शानदार माइलेज दिया गया है।

यह भी पढ़े: सबके खिलाफ परपंच रचने आ रहा Tata Sumo का सुपर लुक, देखें लोहे सा मजबूत इंजन और कीमत

मारुती सुजुकी ईको की कीमत

मारुती सुजुकी ईको में आपको बेहद जबरदस्त नए अपडेट देखने को मिल जाते है। मारुती सुजुकी ईको के कीमत की बात की जाये तो इसे 5.10 लाख की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में पेश किया गया है। और इसके सभी वेरिएंट की कीमत अलग-अलग रखी जाएंगी। कंपनी की यह कार देश के बाजार में बहुत पॉपुलर है। मारुती सुजुकी ईको की यह वेन बेहद जबरदस्त है जोकि आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular