Tuesday, October 3, 2023
HomeऑटोमोबाइलInnova का मार्केट से सूपड़ा साफ कर देंगी Maruti की धाकड़ SUV,...

Innova का मार्केट से सूपड़ा साफ कर देंगी Maruti की धाकड़ SUV, धमाकेदार फीचर्स और ताबड़तोड़ माइलेज के साथ देखे कीमत

Maruti Suzuki XL7 New Variant: Innova का मार्केट से सूपड़ा साफ कर देंगी Maruti की धाकड़ SUV, धमाकेदार फीचर्स और ताबड़तोड़ माइलेज के साथ देखे कीमत आये दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक नई नई दमदार फीचर्स के साथ गाड़िया आ रही है। ल ही में Suzuki ने ग्लोबल मार्केट में XL7 लॉन्च करने वाला है. जिसे हाल ही में जकार्ता में हो रहे इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी ने ये नया मॉडल पेश किया है। भारत में ए कब तक उपलबध होंगा फ़िलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. आज हम आपको इस नए वेरिएन्ट के दमदार इंजन और माइलेज के बारे में जानेंगे

यह भी पढ़िए-Pulsar को कबाड़ बना देंगी Honda Hornet, चार्मिंग लुक 

maxresdefault 2023 08 07T172057.348

Maruti Suzuki XL7 नयी SUV के शानदार डिज़ाइन के बारे में

अगर बात करे नई Maruti सुजुकी XL7 के प्रीमियम डिज़ाइन की बात करे तो रिपोर्ट के मुताबिक मारुती XL7 में कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए जायेंगे, वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी जा सकती है. साथ ही इसेक अलावा पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स इस नए वेरिएंट बेहद ही आकर्षित बनाएंगी।

maxresdefault 75 3

Maruti Suzuki XL7 नयी SUV के सॉलिड फीचर्स के बारे में

नई Maruti XL7 के झन्नाटेदार फीचर्स की बात करे तो आपको बता दे की मारुती सुजुकी की सभी गाड़ियों को भारत में पसंद किया जाता हैं. इस मारुती सुजुकी के नई कार में 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेंगा। साथ ही इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और एक पुश-बटन स्टार्ट भी देखने को मिलेंगी।

Innova का मार्केट से सूपड़ा साफ कर देंगी Maruti की धाकड़ SUV, धमाकेदार फीचर्स और ताबड़तोड़ माइलेज के साथ देखे कीमत

bd463923d8

यह भी पढ़िए-Swift को मार्केट से फाड़ी कर भौकाल मचाएंगी Tata Punch CNG

Maruti Suzuki XL7 नयी SUV के दमदार इंजन और बेहतरीन के बारे में

नई Maruti XL7 में दमदार इंजन की बात करे तो कार के साथ पहले जैसा 1.5-लीटर के15 बी नेचुरली ऐस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है जो 104BHp की ताकत और 138NM पीक Torque बनाता है. कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है. जो कार की 24kmpl का बेहतरीन माइलेज परफॉरमेंस को शानदार बनाता हैं।आपको बता दे कंपनी ने नई Maruti XL7 में 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज का दवा करती है।

hq720 12

Maruti Suzuki XL7 नयी SUV की कीमत के बारे में

अगर बात करे Maruti Suzuki XL7 के कीमत की तो यह आपको दो वैरिएंट्स के देखने को मिलेंगी जिसकी शोरूम कीमत की बात करे तो मारुती सुजुकी ने अल्फा FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत तकरीबन 15.52 लाख रुपये और जो ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिये 16.10 लाख रुपये हो सकती है। इसका मुकाबला अर्टिगा और किआ करैंस, इंनोवा जैसी एसयूवी से देखने को मिलेंगा।यह मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांस्मिसन के साथ देखने को मिल सकती है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular