Maruti Suzuki EECO New 2023 : Innova की हेकड़ी निकाल देंगा Maruti Eeco का धाकड़ लुक, झन्नाटेदार फीचर्स और रापचिक माइलेज के साथ बनेंगी मार्केट की शहजादी मार्केट में बड़ी गाड़ियों की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ते जा रही है जिससे की लोग अब 7 सीटर गाड़ियों को लेना पसंद कर रहे है। अगर हम सबसे सस्ती 7 सीटर गाड़ी की बात करे तो सबसे पहला नाम Maruti Suzuki Eeco का ही आता है। क्योकि सबसे कम कीमत में मार्केट में उपलब्ध है यह गाड़ी। पता चला है कि Maruti जल्द लांच करने जा रही है New अपडेटेड EECO, में क्या होंगा अपडेट जानते है प्रदेश तक के साथ…
Maruti Suzuki EECO का नया मॉडल होगा जल्द लांच

अगर हम बात करे EECO की इसे Maruti कंपनी ने सबसे पहले 2010 में लांच किया था। इसे बनाने की पीछे की वजह बड़ी फॅमिली थी जिससे वह आसानी से सफर कर सके। अब कंपनी इसका नया मॉडल लांच करने जा रहा है जिसमे आपको नए जमाने के नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन देखने को मिल जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके लुक और डिज़ाइन में भी सुधार किया गया है। इसके साथ इसमें पावर स्टीयरिंग भी मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़िए- एक झटके में सबको हलाल कर देंगा Tata nano
Maruti Suzuki EECO में मिलेगा धाकड़ लुक
Maruti Suzuki EECO के लुक की बात करे तो इसमें आपको कई सारे बदलाव देखने को मिले है इसमें आपको एक स्पोर्टी लुक देखने को मिल सकता है जिसके लिए इसमें हेडलैम्प्स के साथ-साथ टेललैंप भी होंगे। सूत्रों के मुताबिक इसमें आपको कई तरह की लाइट्स भी देखने को मिलेगी। साथ में बॉडी पैनल के साथ दोनों तरफ नए रीमास्टर्ड बंपर भी मिलेंगे। जिससे की आपकी गाडी का स्पोर्टी लुक नजर आएगा।
Innova की हेकड़ी निकाल देंगा Maruti Eeco का धाकड़ लुक, झन्नाटेदार फीचर्स और रापचिक माइलेज के साथ बनेंगी मार्केट की शहजादी
Maruti Suzuki EECO में दिए जायेंगे झन्नाटेदार फीचर्स
Maruti Suzuki EECO के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ऐसी रोटरी डायल, मैनुअल एसी कंट्रोल लाइनिंग फ्रंट सीट और 12 वोल्ट का चार्जर सॉकेट मिलता है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयर बैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर भी दिया गया है।

Maruti Suzuki EECO का पॉवरफुल इंजन और रापचिक माइलेज
Maruti Suzuki EECO के इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.2-लीटर के-सीरीज डुअल जेट डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन बीएस-6 होगा, जो कि 89 bhp का पावर और 113 Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन में 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। अगर हम माइलेज की बात करे तो पेट्रोल में 16.11kmpl और CNG में 26.8kg/km माइलेज देने में सक्षम होगी।

यह भी पढ़िए-Innova का मार्केट से सूपड़ा साफ कर देंगी Maruti
Maruti Suzuki EECO की होगी इतनी कीमत
Maruti Suzuki EECO की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत भारत में 5.26 लाख रुपए से शुरू होकर 6.53 लाख तक जाती है। इस गाड़ी के चार वेरिएंट्स मौजूद है, जिसमें 5 सीटर से लेकर 7 सीटर का ऑप्शन मिलता है। नये मॉडल की कीमत में थोड़ी सी बढ़ोत्तरी की जा सकती है। अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।