Friday, September 29, 2023
Homeटेक्नोलॉजीIphone भी दुबक कर बैठ गया इस Nokia के Smartphone के आगे,...

Iphone भी दुबक कर बैठ गया इस Nokia के Smartphone के आगे, लुक देख कांप रहा थर-थर

Iphone भी दुबक कर बैठ गया इस Nokia के Smartphone के आगे, लुक देख कांप रहा थर-थर, ये अपनी खुद के तरिके से स्मार्टफोन लॉन्च करता है. इसी के बीच नोकिया ने स्मार्टफोन की जगह अब एक और फ़ोन लॉन्च किया है. असल में आपको इस फ़ोन में 5G मॉडल को लॉन्च किया है. आपको इसमें कैमरा के साथ हर वो फीचर्स मिलेंगे जिसमे आपको सब कुछ बिलकुल फिट मिलेगा. इस स्मार्टफोन का नाम Nokia 6600 X30 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में हम आपको बता देते है.

यह भी पढ़े: ब्लूटूथ स्पीकर ऐसा जो बना देगा घर में DJ का माहौल, SONY में मिल रहे टकाटक फीचर्स

Nokia 6600 X30 के शानदार फीचर्स

Nokia XR25 5G: iphone की पुंगी बजा देगा Nokia का यह धांकड़

Nokia 6600 X30 के इस स्मार्टफोन में आपको बेहद शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है. इस Nokia 6600 X30 स्मार्टफोन में फीचर्स के तौर पर 6.7 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट देखने को मिलती है. इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास सेविंग मिलता है. इस स्मार्टफोन में आपको एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है. इसमें आपको स्नैप ड्रैगन 8505जी प्रोसेसर देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन में आपको रैम और इंटरनल 4GB का मिलता है. इसके साथ ही आपको इसमें 8GB रैम का ऑप्शन मिलता है. आपको इसमें 128GB इंटरनल स्टोरेज भी मिलता है. इसमें आपको इसेक अलावा भी बेहद शानदार और तगड़े फीचर्स देखने को मिल जाते है.

Nokia 6600 X30 का जबरदस्त बैटरी बैकअप

Nokia X Plus Max Pro 2020 Release Date, Specs, Price, Features,  Specifications & News - GSMArena

इस फ़ोन की बैटरी बहुत तगड़ी है. Nokia 6600 X30 के इस स्मार्टफोन में आपको 4500 एमएएच की बैटरी मिलती है. इस में आपको सुपर फास्ट चार्जिंग की सुविधा और ब्लूटूथ वाईफाई जैसे फीचर्स आसानी से मिल जाएगी. Nokia 6600 X30 का यह स्मार्टफोन बेहद जबरदस्त बैटरी के साथ मार्केट में आता है.

यह भी पढ़े: कौड़ियों के दाम मिल रहा Realme का दबंग लुक वाला यह Smartphone, उठाए मौके का फायदा

Nokia 6600 X30 का कंटाप कैमरा

Nokia X Pro 2019: Massive 10GB RAM, 54MP cameras, Launch Date!!!

Nokia 6600 X30 के इस स्मार्टफोन में आपको Dual कैमरा देखने को मिलेगा. आपको इस स्मार्टफोन में का मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. इन सब के अलावा आपको इसमें 16 मेगापिक्सल का एक और कैमरा दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में आपको सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है. Nokia 6600 X30 का यह स्मार्टफोन आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular