iphone को दहलीज पर भी पैर नहीं रखने देगा Oppo का भर्राटेदार स्मार्टफोन, ब्रांडेड लुक और सनान कैमरा क्वालिटी देख DSLR नहीं देगा टक्कर, oppo के स्मार्टफोन कैमरा फ़ोन माने जाते है हाल ही में oppo Reno 10 Pro 5G मोबाइल 10 जुलाई 2023 को लॉन्च हुआ है इस 5g स्मार्टफोन में शानदार फीचर्स के साथ चकाचक कैमरा क्वालिटी देखने को मिल रही है आइये जानते है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से।
Oppo Reno 10 Pro 5G Display

Oppo Reno 10 Pro 5G के जबरदस्त स्क्रीन की अगर हम बात करे तो इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.74-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1240×2772 पिक्सल (FHD+) है। इसका पिक्सल डेंसिटी 450 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। ओप्पो Reno 10 Pro 5G फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर के साथ आता है। ओप्पो Reno 10 Pro 5G सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Oppo Reno 10 Pro 5G colour Option

Oppo Reno 10 Pro 5G में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। ओप्पो Reno 10 Pro 5G एक ड्यूल सिम मोबाइल है जो नैनो सिम और नैनो सिम कार्ड्स के साथ आता है। ओप्पो Reno 10 Pro 5G का डायमेंशन 163.00 x 74.00 x 7.60mm (height x width x thickness) और वजन 186.00 ग्राम है। फोन को Brilliant Gold, Colorful Blue, और Moon Sea Black कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा है।
Oppo Reno 10 Pro 5G Features
Oppo Reno 10 Pro 5G के दमदार फीचर्स की अगर हम बात करे तो इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स, एनएफसी, इंफ्रारेड डायरेक्ट, यूएसबी ओटीजी, यूएसबी टाइप सी और 4g है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी शामिल किया गया है

Oppo Reno 10 Pro 5G Camera Quality and price
oppo Reno 10 Pro 5G में 50+32+8 MP का रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है इसके मार्केट कीमत पर एक नजर डाले तो इसकी शुरुआती कीमत भारत में 39,999 रुपये है।