Wednesday, November 29, 2023
Homeहमारा मध्यप्रदेशIPL टीम के नाम के लिए नकुलनाथ ने मांगे सुझाव, आखिर पार्टी...

IPL टीम के नाम के लिए नकुलनाथ ने मांगे सुझाव, आखिर पार्टी अब कौनसा दांव खेलने जा रही!

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ गया है। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए लगातार कोई न कोई दांव खेल रही है, ऐसे में अब कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे प्रदेश कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने इसे लेकर नया दाव खेल दिया है। भारतीय टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है टीम इंडिया की इस सक्सेस के चलते क्रिकेट का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है तो इससे चुनावी राज्य मध्य प्रदेश कैसे दूर रहता मध्य प्रदेश में भी क्रिकेट क्रेजी वोटर्स को लुभाने के लिए कांग्रेस पार्टी के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने एक ऐलान किया है।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में मध्य प्रदेश की टीम बनाएंगे

उनका कहना है कि वो भी अब इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में मध्य प्रदेश की टीम बनाएंगे। कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा की मैंने “युवा होने के नाते उन्होंने हमेशा खेलकूद को बढ़ावा दिया है मैं मध्यप्रेदश के सभी नौजवानों से ये बोलना चाहता हूं कि जैसे ही हमारी सरकार बनती है, हम एमपी में IPL टीम का गठन करने जा रहे हैं ” उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वे इस IPL टीम के नाम के सुझाव भेजें जिससे मध्य प्रदेश के नौजवान क्रिक्रेट के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकें।

यह भी पढ़े: जानिये खजुराहो मंदिर से जुड़ी पूरी जानकारी, आखिर क्या है इस जगह की मान्यता!

ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय तक मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशऩ के अध्यक्ष रहे

कांग्रेस में लंबे समय तक रहे और अब बीजेपी के लिए बल्लेबाजी कर रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया लंबे समय तक मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशऩ के अध्यक्ष रहे उन्होंने कई बार मध्य प्रदेश की आईपीएल टीम की बात की कुछ हद तक कोशिश भी की, लेकिन सफल नहीं रहे अब कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया है। कहा जा रहा है कि इस मोर्चे पर काम करने की जिम्मेदारी कमलनाथ ने ही अपने बेटे नकुलनाथ को सौंपी है तो यह समझना बेहद जरूरी है कि यह मुश्किल क्यों है, दो साल पहले ही आईपीएल को विस्तार दिया गया है। आठ टीमों के साथ शुरू हुआ यह सिलसिला अब दस टीमों तक पहुंच गया है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular