Tuesday, October 3, 2023
Homeटेक्नोलॉजीIQOO ने चुपके से मार्केट में फेका अपना तुरुप का इक्का, लल्लनटॉप...

IQOO ने चुपके से मार्केट में फेका अपना तुरुप का इक्का, लल्लनटॉप फीचर्स और झक्कास कैमरा क्वालिटी देख DSLR नहीं लेगा टक्कर

IQOO ने चुपके से मार्केट में फेका अपना तुरुप का इक्का, लल्लनटॉप फीचर्स और झक्कास कैमरा क्वालिटी देख DSLR नहीं लेगा टक्कर, टेक्नोलॉजी मार्केट की बहुचर्चित कंपनी iQOO के नए स्मार्टफोन को मार्केट में लाने की खबर सामने आ रही है पता चल रहा है की कम्पनी चीन में 31 अगस्त को iQOO Z8 सीरीज़ का नया फ़ोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने एक वीबो पोस्ट में iQOO Z8 के विभिन्न रंग वेरिएंट्स और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ अपना दमदार स्मार्टफोन लांच कर सकती है। आइये जानते है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

यह भी पढ़िए – सपने में भी जितने पैसे नहीं देखे होंगे उतने रुपये कमाकर देगा ये 10 रूपए का मोर वाला अनोखा नोट जाने इस नोट का अजूबा और बेचने का तरीका

iQOO Z8 Specification

iQOO के इस दमदार स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट, 12 GB तक LPDDR4x RAM, 256 GB तक UFS 2.2 स्टोरेज, 6,000mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग और 50-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा सिस्टम के साथ डिजिटल फीचर्स देखने को मिल सकते है

iQOO Z8 में iQOO के ओरिजिनओएस 3.0-आधारित एंड्रॉयड 13 प्री-लोडेड होगा, इसके साथ ही सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे 64-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम की संभावना है। इसके साथ ही, यह सुरक्षा के लिए साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा।

iQOO Z8 में 6.64 इंच का FHD+ LCD पैनल होगा, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट होगी। इस हैंडसेट को डाइमेंशन 8200 चिपसेट से संचालित किया जाएगा और इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगी। iQOO Z8 में 12 जीबी की LPDDR5 रैम और 512 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज की उम्मीद है।

यह भी पढ़िए – गरीबो के सपने पर मुहर लगाने Maruti Alto 800 आ रही अपने नए अवतार में, पॉवरफुल इंजन और धमाकेदार फीचर्स से ऑटोसेक्टर में मचाएगी हुड़दंग

iQOO Z8 Camera Quality

अगर iQOO Z8 के कैमरा क्वालिटी की अगर हम बात करे तो इसमें 64-मेगापिक्सल की प्रमुख कैमरा को ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलिजेशन (OIS) के साथ प्रदान किया जाएगा। हाल हीं यह में खुलासा किया गया है कि इस कैमरे से 2x पोर्ट्रेट शॉट्स भी लिए जा सकते हैं। अनुभवी विश्लेषकों के मुताबिक, Z8 में 64-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के डुअल-कैमरा सिस्टम की संभावना है।

image 893

iQOO Z8 Coloure Option

iQOO ने iQOO Z8 के के कलौरे विकल्प की अगर हम बात करे तो इसमें मून पोर्सिलेन व्हाइट, याओये ब्लैक और होशिनो ब्लू कलर हैं। आपको बता दें की iQOO Z8 के साथ ही iQOO Z8x भी लॉन्च होना है ।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular