iQoo Neo ने मार्केट में उतारा धाकड़ स्मार्टफोन, इसके फीचर्स और कीमत उड़ा रहे गर्दा

iQoo Neo ने मार्केट में उतारा धाकड़ स्मार्टफोन, इसके फीचर्स और कीमत उड़ा रहे गर्दा, इस स्मार्टफोन के मार्केट में आने के बाद सबकी हवा टाइट हो रही है. स्मार्टफोन की रेंज में आईक्यू अपने दो धांसू फोन पेश किए है. आईक्यूओओ निओ 7 सीरीज के बाद अब आईक्यू निओ 8 सीरीज ने मार्केट में दस्तक दी है. इस सीरीज में आईक्यू निओ 8 और आईक्यू निओ 8 प्रो शामिल है. ये दोनो फोन चीन में लांच हुए है. इनकी प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और इनकी सेल 31 मई से शुरू होगी.

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र का मसालेदार स्ट्रीट फ़ूड मिसल पाव अब बनेगा घर में, जाने इसे बनाने की रेसिपी

iQoo Neo 8 स्मार्टफोन

vivo to launch iQOO Neo 8 Pro with 120W charging - GSMArena.com news

इस स्मार्टफोन ने मार्केट में आते ही अपने नाम का तहलका मचा दिया है. iQoo Neo 8 के 12GB + 256GB बेस वेरिएंट को लगभग 29,300 रुपये पर लॉन्च किया गया है. iQoo Neo 8 के 12GB + 512GB वेरिएंट को लगभग 32,800 रुपये और टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB को लगभग 36,400 रुपये पर लॉन्च किया गया है.दूसरी ओर iQoo Neo 8 Pro के 16GB + 256GB वेरिएंट को लगभग 38,700 रुपये पर लॉन्च किया गया है. iQoo Neo 8 Pro के 16GB + 512GB वेरिएंट को लगभग 42,300 रुपये पर लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की आप प्रीबुकिंग कर सकते है. इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स देखने को मिल जायेंगे.

iQoo Neo 8 के धाकड़ फीचर्स

iQOO Neo 8 Pro specifications revealed via AnTuTu listing ahead of launch

आपको इस शानदार स्मार्टफोन में बेहद धाकड़ फीचर्स देखने को मिल जायेंगे. iQoo Neo 8 को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन Night Rock, Match Point, और Surf के साथ पेश किया है. iQoo Neo 8 और iQoo Neo 8 Pro में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. प्रो मॉडल को कर्व्ज एज डिजाइन के साथ लाया गया है.

इसके अलावा iQoo Neo 8 को कंपनी ने octa-core Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC चिपसेट के साथ पेश किया है. iQoo Neo 8 Pro को octa-core MediaTek Dimensity 9200+ चिपसेट के साथ लाया गया है. इस जबरदस्त स्मार्टफोन में आपको बेहद जबरदस्त चीजे देखने को मिल जाएँगी. यह स्मार्टफोन आपके लिए बहुत तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़े: बेंगल मेहंदी डिजाइन है सबसे यूनिक मेहंदी डिजाइन, हाथों की खबसूरी होगी दोगुनी, देखें खूबसूरत डिजाइन

iQoo Neo 8 का 50-megapixel प्राइमरी सेंसर

iQOO Neo 8 Series Likely To Come With High-Resolution Display, Triple  Digits Fast Charging; Check Details Here

इस स्मार्टफोन में आपको 50-megapixel प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि iQoo Neo 8 Pro को 50-megapixel Sony IMX866V मेन सेंसर के साथ लाया गया है. दोनों ही मॉडल्स में 16-megapixel फ्रंट कैमरा मिलता है. दोनों हैंडसेट में कंपनी ने 5,000mAh बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाए गए हैं. यह स्मार्टफोन बेहद जानदार ऑप्शन है आपके लिए जिसे आप बेहद आसानी से चार्ज कर सकते है.

Leave a comment