Tuesday, October 3, 2023
Homeमनोरंजनइस ड्रेस के कारण हुई कैमरे के सामने Malaika Arora ऊप्स मूमेंट...

इस ड्रेस के कारण हुई कैमरे के सामने Malaika Arora ऊप्स मूमेंट का शिकार, फोटो हुई इंटरनेट पे वायरल

Malaika Arora Oops Moment: इस ड्रेस के कारण हुई कैमरे के सामने Malaika Arora ऊप्स मूमेंट का शिकार, फोटो हुई इंटरनेट पे वायरल, Malaika Arora अपनी हॉट अदाओं के लिए जानी जाती हैं. तलाक के बाद तो वो और भी ज्यादा बोल्ड हो गई हैं. उनके छोटे कपड़े अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं और यही हॉटनेस कभी-कभार परेशानी का सबब भी बन जाती है.

यह भी पढ़ें :-सनी देओल की होने वाली बहु है बेहद हाॅट, खूबसूरती में Aishwarya Rai भी खा जाती हैं मात, देखिए तस्वीरें

मलाइका की ड्रेस ने दिया धोखा

बॉलीवुड जगत में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का बड़ा नाम है.मलाइका बेहद स्टनिंग लग रही थीं। लेकिन जब वह अपनी कार में बैठने जा रही थीं तो उस दौरान वह ‘ऊप्स मोमेंट’ का शिकार हो गईं। वायरल हो रही वीडियो में मलाइका अरोड़ा ने नियोन टॉप और पैंट पहनी हुई है और वह एक घर से निकलती दिखाई दे रही हैं. पास में ही उनकी कार खड़ी दिख रही है. जैसे ही वह अपनी कार में बैठने के लिए मुड़ती हैं तभी उनकी ड्रेस उन्हें धोखा दे देती है और वह ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती हैं. दरअसल मलाइका ने जो पैंट पहनी हुई थी वह काफी हद तक ट्रंसपेरेंट थी.

इस ड्रेस के कारण हुई कैमरे के सामने Malaika Arora ऊप्स मूमेंट का शिकार, फोटो हुई इंटरनेट पे वायरल

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस की वजह से लोगों की नजरें अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं. आपको बता दें मलाइका अरोड़ा इस से पहले भी ऊप्स मूमेंट का शिकार हो चुकी हैं. यह पहली बार नहीं है कि कोई एक्ट्रेस ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई हो. इस से पहले भी कई एक्ट्रेस ऊप्स मूमेंट का शिकार हो चुकी हैं.  जान लें मलाइका बॉलिवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस में शुमार होती हैं. उनस कई लोग मुतास्सिर होकर वर्कआफट और डाइट फॉलो करना शुरू करते हैं.

यह भी पढ़ें :-Web Series: गुटर गू वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, एक्ट्रेस…

मलाइका हुआ था एक्सिडेंट

इस ड्रेस के कारण हुई कैमरे के सामने Malaika Arora ऊप्स मूमेंट का शिकार, फोटो हुई इंटरनेट पे वायरल, हालही में मलाइका अरोड़ा का कार एक्सिडेंट  हो गया था, वह पुणे से लौट रहीं थीं इसी दौरान यह हादसा पेश आया था. इस हादसे में मलाइका की आंख के पास चोट आई थी. आपको बताते चलें कि मलाइका अरोड़ा अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों ने खुले आम अपने रिलेशन के बारे में बता चुके थे. मलाइका अरोड़ा का डाइवोर्स हो चुका है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular