इस शख्स का जुगाड़ देख चकरा जाएगा आपका दिमाग ट्रैक्टर को बना दिया जीप का लुक, देखिए तस्वीरें आपको जानकारी के लिए बता दे की मेघालय के जोवाई में रहने वाले एक शख्स ने अपने देसी जुगाड़ की मदद से अपने महिंद्रा के ट्रेक्टर को एक जबरदस्त जीप का लुक दे दिया है.
यह भी पढ़ें :-Creta पर काल बनकर टूटेंगी Renault की 7 सीटर MPV, दमदार माइलेज और धाँसू एडवांस फीचर्स के साथ देखिए कीमत
मेघालय के एक शख्स ने हाल ही में अपने अविष्कार से ट्रैक्टर को एक बेहतरीन जीप का लुक दिया, दरअसल मेघालय के एक शख्स ने देशी जुगाड़ के मदद से महिंद्रा ट्रेक्टर को एक सुंदर सी जीप बना दिया है। ट्रेक्टर को जीप में तब्दील करने से जीप के लुक को लोग तारीफ करते नहीं थक रहें हैं। बाता दें कि जीप को देख ‘महिंद्रा एंड महिंद्रा’ के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी इसके लुक के कायल हो गए। इतना ही नहीं जीप की फोटो को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा ‘यह जीप उन्हें Disney की एनिमेटेड फिल्म के एक प्यारे से कैरेक्टर जैसा दिख रहा है।

इस शख्स का जुगाड़ देख चकरा जाएगा आपका दिमाग ट्रैक्टर को बना दिया ‘जीप’ का लुक, देखिए तस्वीरें
हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है. हर कोई कुछ ना कुछ नए तरीके से अपने आविष्कार में लगा रहता है, इस जीप के संबंध में सबसे पहले महिंद्रा ट्रैक्टर नाम के ट्विटर हैंडल से जीप की तस्वीर के साथ ट्वीट की गई थी। इस ट्वीट में बताया गया है कि जोवाई, मेघालय की मैया रिंबाई ने साबित कर दिया कि वाहन काफी अच्छा है! हमें 275 एनबीपी के इस संशोधित व्यक्तित्व काफी पसंद आया! जिसके बाद आनन्द महिंद्रा ने रिट्वीट किया। बता दें, कि इस जीप रूपी टैक्टर को देख आनंद महिंद्रा सहित ट्वीटर यूज़र्स भी काफी उत्साहित देखें।

यह भी पढ़ें :-Bajaj Pulsar की बोलती बंद कर देगी TVS की यह धाकड़ बाइक, डेशिंग लुक और धांसू फिचर्स के साथ देखिए कीमत
देखिए वायरल देसी जुगाड़
इस शख्स का जुगाड़ देख चकरा जाएगा आपका दिमाग ट्रैक्टर को बना दिया ‘जीप’ का लुक, देखिए तस्वीरें इतना ही नहीं इस ट्रैक्टर से जीप बने देशी जुगाड़ को जैसे ही आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। उसके बाद से लगातार उनके फैंस इस पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दें रहें हैं। कोई लिख रहा है कि, “सर काफी अच्छा दिख रहा है।” तो किसी के द्वारा अलग है, लेकिन शक्तिशाली है कमेंट किया जा रहा है। वैसे देखने मे देशी जुगाड़ का यह तरीका सच में काफ़ी कूल और अट्रैक्टिव नजर आ रहा है और कहीं न कहीं यही वजह है कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग लाइक और शेयर कर रहें हैं।