Advertisment

इस तरह बनाएं स्वादिष्ट गाजर का हलवा, लगेंगा इतना लाजवाब की उंगलियां चाटते रह जाओंगे

author-image
By Himanshu Ghodki
New Update
इस तरह बनाएं स्वादिष्ट गाजर का हलवा, लगेंगा इतना लाजवाब की उंगलियां चाटते रह जाओंगे

Gajar Ka Halwa Recipe: इस तरह बनाएं स्वादिष्ट गाजर का हलवा, लगेंगा इतना लाजवाब की उंगलियां चाटते रह जाओंगे आप सर्दियों के दिनों में हर कोई स्वादिष्ट गाजर का हलवा खाने के लिए बेताब रहता है, और हो भी क्यों न इसका स्वाद होता ही इतना लाजवाब है। आज हम आपको बिलकुल नए और आसान तरीके से गाजर का हलवा बनाने की विधि लेकर आये है। जसिकी मदद से आप बेहद आसानी से स्वाद भरा गाजर का हलवा बना सकते है। आइए जानते है इसको बनाने का आसान तरीका …….

Advertisment

यह भी पढ़िए-5 सेकंड में ढूंढ लिया 8 के बिच में का 6 तो कहलाओंगे बादशाहो के बादशाह, 90% लोग हो गए है फ़ैल की आप ढूंढ पाओंगे

गांजर का हलवा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

एक किलो कद्दूकस किया हुआ गांजर
250 ग्राम मावा
150 ग्राम शक्कर
एक कप देसी घी

Advertisment
publive-image

आधा लीटर दूध
काजू 8-10
बादाम 8-10
पिस्ता
इलाइची पाउडर

यह भी पढ़िए-घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो शुरू करे यह बिज़नेस, कम निवेश में कमाओंगे मोटा पैसा

Advertisment
publive-image

गांजर का हलवा बनाने की सरल विधि

गांजर का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े से बर्तन में आधा लीटर दूध लेकर उसको एक उबाल आने तक गर्म कर ले।
इसके बाद इस दूध में कद्दूकस किये हुए गांजर को डालकर अच्छी तरह से मिलकर लगभग 20 मिनट तक पकने दे.
अब इसके बाद इसमें एक कप शक्कर डालकर अच्छी तरह से पका ले।
इसके बाद इसमें इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह से पका ले।
इसके बाद इसमें मावा और घी डालकर कुछ देर तक पका ले।
अब इस मिश्रण को अच्छी तरह पकने दे।
इसके बाद आप इसमें बादाम और काजू के टुकङे डालकर अच्छी तरह मिला ले।
अब इस तैययर हलवे को निकालकर गर्मागर्म सर्व कर सकते है।

Advertisment
Latest Stories