Wednesday, November 29, 2023
Homeहेल्थइस तरीके के साथ घर में उगाए नींबू का पेड़, घर में...

इस तरीके के साथ घर में उगाए नींबू का पेड़, घर में होगी नींबू की भरमार, जाने कैसे

इस तरीके के साथ घर में उगाए नींबू का पेड़, घर में होगी नींबू की भरमार, जाने कैसे, नींबू के एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे है. नींबू हमारे खाने में वो स्वाद लाता है जिसकी कमी शायद कोई पूरी नहीं कर सकता है. चाहे सलाद हो या फिर किसी चटनी के स्वाद को बढ़ाना हो नींबू की जरूरत तो पड़ती ही पड़ती है. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है की आप इसे आपने घर पर भी लगा सकते है. आइए हम आपको नींबू को घर पर उगाने का तरीका बताते है.

यह भी पढ़े: महाकाल की नगरी उज्जैन में खुलेगा Mahakal Lok थाना, जाने क्या है पूरी खबर

नींबू के जबरदस्त फायदे

How To Grow A Lemon Tree From Seed No Matter Where You Live | vlr.eng.br

नींबू कितना फायदेमंद होता है इस बात को कम से कम लोग जानते है की नींबू में विटामिन सी, पोटैशियम और फाइबर मिलता है. ये नींबू हमारे स्वास्थ के लिए एक ऐसा सामान है जिसकी कमी कोई और फल या सब्जी नहीं कर सकते है. आपको जानकार बड़ी हैरानी होगी की आप इसे आपने घर में भी लगा सकते है. आइए आज हम आपको बताते है की कैसे नींबू का पेड़ घर पर कैसे उगाया जाता है.

यह भी पढ़े: लड़कियों की चहिती Honda Activa को घर लाए कबाड़ी के भाव, मिल रहा बंपर ऑफर

नींबू को घर में उगाने का तरीका

Into The Bloom: How To Grow Lemon Plant At Home | HerZindagi

आपको घर में नींबू उगाने के लिए सबसे पहले नर्सरी में जाके आपको नींबू का बीज खरीदना है. आप चाहे तो किसी अच्छी प्रजाति का पौधा भी खरीद सकते है. अगर आप बीज लेते है तो रात भर उसे पानी में डाल कर छोड़ दें. इसके बाद आप एक गमला लें. उस गमले में बहुत साड़ी मिटटी डाल दें.

Full Sun Exposure Hybrid Lemon Plant, For Outdoor

इसके बाद मिटटी में उर्वरक को मिलाएं. इसके बाद आप अपने गमले में मौजूद मिटटी के निचे थोड़ा सा गढ्डा खोने और उसमें बीज को लगा दें. आप इसे धुप और धूल से बचाकर साइड में रख दें. अब कुछ दिन बाद आप देखेंगे की इसमें से नींबू का पौधा उसमे से निकल जायेगा.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular