Friday, September 29, 2023
Homeऑटोमोबाइलइट का जवाब पत्थर से देती है Celerio, माइलेज भी है जोरदार...

इट का जवाब पत्थर से देती है Celerio, माइलेज भी है जोरदार और फीचर्स तो है बवाल, देखें इंजन

Maruti Suzuki Celerio: इट का जवाब पत्थर से देती है Celerio, माइलेज भी है जोरदार और फीचर्स तो है बवाल, देखें इंजन, मारुति की सभी गाड़ियां धांसू है. तभी तो इस कंपनी को गाड़ी के मामले में नो वन माना गया है. अभी हाल ही में मारुति अपने Maruti Suzuki Celerio के वजह से चर्चा में है. इसमें आपको फीचर्स की कोई नहीं मिलेगी. अब तक गाड़ी की इंडस्ट्री में ये सबसे धाकड़ कार है. आप इस कार को किश्त पर भी ले सकते है. आइए इस धाकड़ गाड़ी के बारे में विस्तार से जान लेते है.

यह भी पढ़े: महज 40 मिनट चार्ज करने पर 233Km तक भाग खड़ी होगी यह मिनी Electric Car, देखें कीमत और फीचर्स

Maruti Suzuki Celerio की कीमत

MARUTI SUZUKI CELERIO X 2018 | ZXI AMT TOP MODEL | REAL LIFE REVIEW -  YouTube

Maruti Suzuki Celerio की कीमत की अगर बात करें तो इस मामले में ये कार अब तक की इंडस्ट्री में एक बहुत ही बेहतरीन गाड़ी है. जी हाँ इस बाइक की एक्सशो रूम कीमत 5.37 लाख से शुरू होती है. असल में इस शुरुआती मॉडल का दिल्ली में ऑनरोड प्राइस करीब 7,58,106 रुपये आपको पड़ जाएगा. आपको इसमें ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आपको बाकि कहीं नहीं मिलेंगे. Maruti Suzuki Celerio की यह कार मार्केट में अपना परचम लहरा देती है.

Maruti Suzuki Celerio की डाउन पेमेंट

Maruti Suzuki Celerio To Be Launched In India On November 10, Know Price  And Features | Car Launch: मारुति सुजुकी Celerio का अब खत्म होगा इंतजार, इस  दिन होने जा रही भारत

Maruti Suzuki Celerio की इस गाड़ी को आप फाइनेंस करवा सकते है. आपको ये कार सिर्फ और सिर्फ 7.58 लाख रुपये में पड़ेगा. इस गाड़ी को लेने के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ 70 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा. बाकी 6,88,106 रुपये बैंक आपको लोन जारी दे देगा. इस लोन पर आपको बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा. आपको इस लोन के वजह से बैंक पांच साल तक के लिए हर महीने 14,553 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी. Maruti Suzuki Celerio की इस कार में आपको कई सारे ऑफर्स मिल जाते है.

यह भी पढ़े: इलेक्ट्रिक साइकिल में मिलेगा अब स्कूटर का फिल, एल्यूमीनियम और स्टील की बॉडी के साथ, रेंज भी है कमाल

Maruti Suzuki Celerio का तगड़ा इंजन

NEW CELERIO 2023 LXI BASE MODEL ❤️ MARUTI SUZUKI CELERIO LXI 2023 🔥 CELERIO  2023 LXI - YouTube

Maruti Suzuki Celerio में आपको पेट्रोल वर्जन 26 किमी का माइलेज देता है. यानी की चार रुपये प्रति किमी का खर्च आपको आएगा. अब आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है की इतना शानदार माइलेज आपको कहीं और किसी कार में नहीं मिलेगा. वैसे भी 800 सीसी इंजन की कारें भी इतना माइलेज देतीं भी नहीं है.

अगर आप इस का बेस मॉडल लेते हैं तो में आपको सभी बेसिक फीचर्स के साथ फ्रंट में ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए एयर बैग दिया गया है. आपको इसमें 998cc का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन परफॉर्मेंस के मामले में शानदार है. आपको इसमें 313 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. Maruti Suzuki Celerio की यह कार आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन साबित हो सकती है.

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular