जबलपुर के OFK केंद्रीय सुरक्षा संस्थान में धमाका, 6 कर्मचारी घायल और 3 की हालत गंभीर बम भराई के दौरान हादसा

-
-
Published on -

Jabalpur News: जबलपुर के OFK केंद्रीय सुरक्षा संस्थान में धमाका, 6 कर्मचारी घायल और तीन की हालत गंभीर बम भराई के दौरान हादसा। जबलपुर स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के केंद्रीय सुरक्षा संस्थान में मंगलवार सुबह बड़ा धमाका हुआ। इस हादसे में 6 से 7 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है फैक्ट्री प्रबंधन घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटा हुआ है। धमाका फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन के बिल्डिंग नंबर 200 में हुआ। ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के जीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन अभी तक अधिकारियों ने मीडिया से कोई जानकारी साझा नहीं की है।

यह भी पढ़े- मुक्तिधाम में अनियतिताओं की शिकायत करने पहुँचे नेता प्रतिपक्ष व पार्षदगण ने सौंपा ज्ञापन

बम भराई के दौरान हुआ धमाका

जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के एफ-6 सेक्शन में बम भराई का काम चल रहा था। इस दौरान हाइड्रॉलिक सिस्टम में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। घटना के बाद घायलों को तुरंत ओएफके अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल दो कर्मचारियों को निजी अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि धमाका कैसे हुआ और इसमें किसकी लापरवाही थी।

यह भी पढ़े- टीकमगढ़ में शहीद दिवस पर CRPF अधिकारी करण सिंह और शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

निवासियों ने कहा – ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो

धमाके के बाद, ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में ऐसा महसूस हुआ जैसे भूकंप आ गया हो। लोग घरों से बाहर निकल आए। मनेगांव, चंपानगर, नानक नगर में रहने वाले लोगों ने भी धमाके की आवाज सुनी। मनेगांव निवासी मनोज ठरेजा ने बताया कि पहले ऐसा लगा जैसे तेज भूकंप आया हो, फिर पता चला कि फैक्ट्री में धमाका हुआ है।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Other Latest News

Leave a Comment