Pictures Of Amrita Prakash: जलपरी से कम नहीं दिखती विवाह फिल्म की चुटकी, समय के साथ हो गई है बेहद हॉट और बोल्ड, कई बॉलीवुड के सितारे जो आज बहुत बड़े हो चुके है। बॉलीवुड के कुछ उन्ही कलाकारों में नाम शामिल होता है अमृता प्रकाश का जिन्होंने फिल्म विवाह में इतनी शानदार अदाकारी दिखाई थी कि हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आया था। फिल्म विवाह में अमृता प्रकाश ने शाहिद कपूर की साली का किरदार निभाया था। इस फिल्म के एक एक किरदार का नाम लोगों की जुबान पर बैठा है।
यह भी पढ़े: शत्रुघ्न सिन्हा की बहु कर देती है अपनी खूबसूरती से सबकी आंखे चकाचौंध, देखें खूबसूरत तस्वीरें
अमृता अब लगती है बेहद हॉट और बोल्ड

विवाह फिल्म ऐसा शायद ही कोई होगा जिसमे देखी ना हो और उसकी चुटकी तो सबको याद होगी ही। इस फिल्म में छुटकी का किरदार अमृता प्रकाश ने निभाया था। अमृता प्रकाश ने इस फिल्म में अपने क्यूट और भोलेपन अंदाज से लोगों का दिल जीता था। अमृता प्रकाश ने इस फिल्म में अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की साली का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमृता प्रकाश का नाम छुटकी था। इस फिल्म में छोटी सी दिखने वाली चुटकी अब बहुत बड़ी हो चुकी है।
17 सालों में बदला चुटकी का पूरा लुक

विवाह फिल्म में देखीं जा रही चुटकी को आज अगर आप देखते है तो वह बिलकुल अलग दिखती है। उस समय जिस किसी ने अमृता को देखा था वह आज के समय का नया लुक देख हैरान हो गया है। हर किसी का अमृता प्रकाश को देखकर यही कहना है कि इन 17 सालों में इस अभिनेत्री का लुक पूरी तरह से बदल गया है।
जलपरी से कम नहीं दिखती विवाह फिल्म की चुटकी, समय के साथ हो गई है बेहद हॉट और बोल्ड

अब वह इतनी खूबसूरत हो चुकी है कि बॉलीवुड की किसी भी फिल्म को अकेले सुपरहिट करवा सकती है। ऐसी उम्मीद है की यह बहुत जल्द ही यह नई फिल्म में एंट्री मार सकती है। जल्द ही अमृता आपको फ़िल्मी दुनिया में नजर आ सकती है। आजकल उनके रूप के चर्चे हर तरफ है।