देवास:- मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीख पास है ऐसे में सभी पार्टिया अपनी तैयारिया तेज कर रही है आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगी हुई है ऐसे ही कड़ी में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा में देवास-भोपाल हाइवे पर भौरांसा फाटे से निकाली गई. इस जन आक्रोश यात्रा में कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री और यात्रा प्रभारी कांतिलाल भूरिया, AICC प्रभारी संजय दत्त, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर विक्रांत भूरिया, विधायक विजयलक्ष्मी साधौ, कुणाल चौधरी, मनोज चावला, मनोज राजानी उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए – जरुरत पड़ी तो सीहोर,विदिशा भी पहुंचायेगे ? “सीएम शिवराज” मेट्रो का फाइनल ट्रायल संपन्न
जन आक्रोश यात्रा में सभा के दौरान दिग्गज नेता प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा पर शब्दों के बाण चलाये, उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र मोदी, वीडी शर्मा को नींद कैसे आती है. इस प्रदेश में 18 साल के भाजपा शासन काल में 18000 मां और बेटियों से बलात्कार होता रहा. मंदसौर में 3 साल 4 महीने की बेटी के साथ बलात्कार हुआ. तब भाजपा सरकार क्या कर रही थी।
अपने सम्बोधन में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उज्जैन में 12 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म होता है. 8 घंटे तक अर्धनग्न अवस्था में खून से लथपथ घूमती है. शिवराज सिंह सरकार को उत्सव मनाने में व्यस्त होते है. एक बाबा ने उसका हाल-चाल पूछ और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. और शिवराज ने तो झूठ बोला, पाप किया, पर्दा डालने की कोशिश की. वह सतना के दलित परिवार की निकली. कमलनाथ को लगा कि कुशलशेम पूछने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान 1 किलोमीटर दूर आते हैं, लेकिन अस्पताल जाकर नहीं मिलते हैं. बेटी के सिर पर हाथ नहीं रखते हैं. यह कंस मामा है.