जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सीएम फेस पर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय ? मध्यप्रदेश में चुनावी साल में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा लगातार जारी है इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शिवपुरी जिले के कोलारस में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने अपनी तीन दिन की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान शिवपुरी जिले में जन आशीर्वाद यात्रा में शिवपुरी, कोलारस, पिछोर और करैरा में भ्रमण किया। बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव शिवपुरी के कोलारस में मिडिया से बातचीत के दौरान सीएम फेस को लेकर भी बयान दिया है उन्होंने कहा की, अभी तो आप बीजेपी को जिताइए उसके बाद विधायक दल की बैठक में साफ होगा कि अगला सीएम का चेहरा कौन होगा। आपको बता दे, विजयवर्गीय का यह बयान सियासी गलियारों में तेजी से चर्चा में आ रहा है, वजह यह है की इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी की तरफ से सीएम के चेहरे को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है। देखे वीडियो
बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर क्या बोले कैलाश विजयवर्गीय ?
राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि बीजेपी विधानसभा कैंडिडेट पर लगातार मंथन कर रही है और तीन-चार दिनों में दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। आने वाले कुछ दिनों में बैठक होने वाली है जिसके बाद भी कई सीटों के उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकते है। इतना ही उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर विजयवर्गीय ने कहा ‘बीजेपी एक केडर बेस्ट पार्टी है, एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की विचारधारा के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन जब इस विचारधारा के ऊपर महत्वाकांक्षा आ जाती है तो व्यक्ति अपना मत बदल लेता है। विजयवर्गीय ने आगे कहा अगर महत्वाकांक्षा इतनी बड़ी बन जाएगी उसकी विचारधारा को भूल जाए उसके बारे में आपको भी विचार करना चाहिए, मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता।
यह भी पढ़े – मध्य प्रदेश में 19 सितंबर से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा
इंडिया गठबंधन पर कैलाश विजयवर्गीय ने क्या टिप्पणी की ?
बता दे, विजयवर्गीय कोलारस में थे, और हाल ही में कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने शिवपुरी के कोलारस में कांग्रेस पर जमकर हल्ला बोला है, साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा की, गठबंधन पर कहा की, सभी अपने मतलब के लिए एक हुए हैं, गठबंधन दल का हर नेता प्रधानमंत्री बनने का इच्छुक है। वो आगे कहते है की, वो पहले एक दूसरे को गाली देते हैं फिर बाद में दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री पद के लिए एक हो जाते हैं। कैलाश विजयवर्गीय प्रधानमंत्री के बारे में बात करते हुए कहते है की,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता, क्योकि जनता उनके साथ है, उन्हें जनता दिल से पसंद करती है और जनता ने ही उन्हें इस पद तक पहुंचाया है, गरीब जनता की चिंता प्रधानमंत्री करते हैं, यही वजह है की वो जनता के दिलों में बसते हैं। अब देखना यह होगा की जोरो शोरो चल रही इस जन आशीर्वाद यात्रा का मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव पर क्या असर पड़ता है? पार्टियों की तरफ से चुनावी दौर में हो रही , इन घोषणाओं से जनता को रिझा पाएंगे या नहीं ?